हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में कैसे लगेगी अपराध पर रोक, जिला के थानों में पुलिस कर्मियों के कई पद खाली - santosh patyal

ऊना में पुलिस कर्मियों के कई पद खाली, पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला में 550 पद सृजित किये गए हैं

ऊना में पुलिस कर्मियों के कई पद खाली

By

Published : Jul 25, 2019, 7:59 PM IST

ऊना: जिला के विभिन्न थानों में इन दिनों पुलिस कर्मियों की भारी कमी चल रही है. जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने में काफी परेशानी हो रही है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला में 550 पद सृजित किये गए हैं, जिसमें से जिला मुख्यालय में ही 16 पद खाली चल रहे हैं, जबकि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक जिला में 534 इंस्पेक्टर से लेकर कॉन्स्टेबल तैनात हैं. वहीं जिला के 6 थानों में से 5 थानों में पुलिस कर्मियों के 69 पद खाली चल रहे हैं.

ऊना में पुलिस कर्मियों के कई पद खाली
आपको बता दें कि जिला की 6 चौकियों में 31 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात हैं. वहीं, चिंतपूर्णी थाना में भी पुलिस कर्मियों के 9 पद सरप्लस चल रहे हैं. ऊना सदर थाना में ट्रैफिक का जिम्मा संभालने में भी 10 पद खाली हैं. जिला ऊना पंजाब के साथ सटा हुआ है जिस कारण जिला में अपराधों की संख्या बहुत अधिक है. जिला ऊना में पिछले लंबे समय से नशा और खनन बड़ा मुद्दा बना हुआ है. अगर जिला के थानों में पुलिस बल की इतनी भारी कमी होगी तो जिला ऊना की सुरक्षा पर सवालिय निशान खड़े होना आम बात है, इसके साथ ही अपराध, नशे व खनन पर कैसे कंट्रोल हो पायेगा.
जिला में पुलिस मुख्यालय द्वारा स्वीकृत किये गए इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के 550 पद जिले की करीब साढ़े पांच लाख आबादी वाले जिला के लिए नाकाफी हैं. अगर पुलिस प्रशासन के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो ऊना सदर थाना में 32 पद, अंब थाना में 15, बंगाणा थाना में 11, हरोली थाना में 7 और गगरेट थाना में इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल के 4 पद खाली चल रहे हैं. पुलिस कर्मियों की कमी को देखते हुए ऊना पुलिस प्रशासन ने 425 नए पद सृजित कर उनकी तैनाती की डिमांड तो पुलिस मुख्यालय को भेजी है, लेकिन अभी तक एक भी अतिरिक्त पद सृजित नहीं किया गया.
वहीं डीआईजी नार्थ जोन संतोष पटियाल की माने तो आवश्यकता पड़ने पर जिलों में बटालियन से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाती है. पटियाल ने कहा कि स्वीकृत पदों को रिवाइज करने संबंधी मामला भी पुलिस हैडक्वाटर को भेजा गया है. डीआईजी ने जल्द ही नए पद सृजित करने और थाना चौकियों में पूरा स्टाफ उपलब्ध करवाने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details