ऊना में कैसे लगेगी अपराध पर रोक, जिला के थानों में पुलिस कर्मियों के कई पद खाली - santosh patyal
ऊना में पुलिस कर्मियों के कई पद खाली, पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला में 550 पद सृजित किये गए हैं
ऊना में पुलिस कर्मियों के कई पद खाली
ऊना: जिला के विभिन्न थानों में इन दिनों पुलिस कर्मियों की भारी कमी चल रही है. जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने में काफी परेशानी हो रही है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला में 550 पद सृजित किये गए हैं, जिसमें से जिला मुख्यालय में ही 16 पद खाली चल रहे हैं, जबकि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक जिला में 534 इंस्पेक्टर से लेकर कॉन्स्टेबल तैनात हैं. वहीं जिला के 6 थानों में से 5 थानों में पुलिस कर्मियों के 69 पद खाली चल रहे हैं.
जिला में पुलिस मुख्यालय द्वारा स्वीकृत किये गए इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के 550 पद जिले की करीब साढ़े पांच लाख आबादी वाले जिला के लिए नाकाफी हैं. अगर पुलिस प्रशासन के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो ऊना सदर थाना में 32 पद, अंब थाना में 15, बंगाणा थाना में 11, हरोली थाना में 7 और गगरेट थाना में इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल के 4 पद खाली चल रहे हैं. पुलिस कर्मियों की कमी को देखते हुए ऊना पुलिस प्रशासन ने 425 नए पद सृजित कर उनकी तैनाती की डिमांड तो पुलिस मुख्यालय को भेजी है, लेकिन अभी तक एक भी अतिरिक्त पद सृजित नहीं किया गया.
वहीं डीआईजी नार्थ जोन संतोष पटियाल की माने तो आवश्यकता पड़ने पर जिलों में बटालियन से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाती है. पटियाल ने कहा कि स्वीकृत पदों को रिवाइज करने संबंधी मामला भी पुलिस हैडक्वाटर को भेजा गया है. डीआईजी ने जल्द ही नए पद सृजित करने और थाना चौकियों में पूरा स्टाफ उपलब्ध करवाने का दावा किया है.