हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में मृत तेंदुआ मिलने से हड़कंप, जांच में जुटा पशुपालन विभाग - डीसी ऊना राघव शर्मा न्यूज

ऊना के गगरेट उपमंडल के तहत चलेट गांव के पास से जंगल में मृत तेंदुआ मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. तेंदुए का पोस्टमार्टम कर पशुपालन विभाग की ओर से टीम मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Dead leopard in una
Dead leopard in una

By

Published : Jan 6, 2021, 10:23 PM IST

ऊनाः जिला ऊना के गगरेट मंडल के तहत कि चलेट गांव में बुधवार को मृत तेंदुआ मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि प्रारंभिक जांच में तेंदुए की मौत का कारण ठंड लगना बताया जा रहा है, लेकिन एहतियात के तौर पर पशुपालन विभाग की टीम द्वारा सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है. तेंदुए का पोस्टमार्टम भी किया गया है जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

बता दें कि प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद पशुपालन इस मामले को गंभीरता से देख रहा है. हालांकि शुरुआती जांच में बर्ड फ्लू के किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा भी इस मामले पर पशुपालन विभाग को पर कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं ताकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द से जल्द आ सके.

प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ठंड बताया जा रहा

पशुपालन विभाग के दो पशु चिकित्सकों ने मृत्यु तेंदुए का पोस्टमार्टम किया. इस दौरान डॉक्टर अनिल गुलेरिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ठंड लगना है, लेकिन जांच के लिए रिपोर्ट आगे भेजी गई है जिसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है.

उधर, डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पशुपालन विभाग को इस मामले में सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-पौंग डैम में 2700 पहुंची मृतक पक्षियों की संख्या, आज विभाग करेगा साइट का दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details