हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3 महीने बाद सऊदी अरब से भारत पहुंचा संजीव का शव, बेटियों ने दी मुखाग्नि - Delhi high court

संजीव शर्मा का शव साढ़े 3 महीने के बाद सऊदी अरब से भारत लौटा है. उनकी तीनों बेटियों ने रीति-रिवाज के साथ पिता की अंत्येष्टि की. गौरतलब है कि ऊना निवासी संजीव शर्मा की 24 जनवरी को सऊदी अरब में ही मौत हो गई थी. संजीव कुमार शर्मा के शव को सऊदी अरब में ही मुस्लिम बताकर दफना दिया गया था. मामले का पता चलते ही परिजनों ने शव को वापस लाने की मांग की तेज करते हुए सरकार के साथ-साथ कोर्ट में भी दस्तक दी. अब 12 मई 2021 को उनका शव भारत लाया गया.

Photo
फोटो

By

Published : May 12, 2021, 8:32 PM IST

Updated : May 12, 2021, 10:08 PM IST

ऊना: शहर के संजीव शर्मा की सऊदी अरब में मौत हो गई थी. मौत के बाद संजीव को मुस्लिम मानकर सऊदी अरब में ही दफन कर दिया गया था. इस बात का पता चलने पर संजीव के परिवार ने उनके पार्थिव देह को भारत मंगवाने की मांग की थी. मांग तेज होने के 3 महीने बाद आखिरकार संजीव का देह भारत पहुंचा दिया गया. संजीव के परिवार ने ऊना में हिंदू रस्मों के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया है.

3 महीने बाद सऊदी अरब से भारत पहुंचा संजीव का शव

संजीव शर्मा का शव साढ़े 3 महीने के बाद सऊदी अरब से भारत आया है. उनकी तीनों बेटियों ने रीति-रिवाज के साथ पिता की अंत्येष्टि की. गौरतलब है कि ऊना निवासी संजीव शर्मा की 24 जनवरी को सऊदी अरब में ही मौत हो गई थी. संजीव कुमार शर्मा के शव को सऊदी अरब में ही मुस्लिम बताकर दफन कर दिया गया था. मामले का पता चलते ही परिजनों ने शव को वापस लाने की मांग की. साथ ही सरकार से भी मामले में संज्ञान लेने की अपील की और कोर्ट में भी दस्तक दी. अब 12 मई 2021 को उनका शव भारत लाया गया.

वीडियो.

बेटियों ने अंतिम संस्कार कर जताया प्रशासन का आभार

दिल्ली से संजीव का शव एंबुलेंस के जरिए जिला मुख्यालय ऊना पहुंचा. यहां रीति-रिवाज के साथ संजीव के शव का दाह संस्कार किया गया. संजीव शर्मा की बेटी नैंसी शर्मा ने पिता के शव को भारत लाने में उनकी मदद करने वाले सभी लोगों का आभार जताया है. नैंसी ने जिला प्रशासन, प्रदेश और केंद्र की सरकार के साथ-साथ दिल्ली हाईकोर्ट और स्थानीय मीडिया कर्मचारियों का भी इस मुहिम को शुरू करने के लिए शुक्रिया अदा किया.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में झमाझम बरसे बादल, किसानों की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंची

Last Updated : May 12, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details