ऊना: शहर के संजीव शर्मा की सऊदी अरब में मौत हो गई थी. मौत के बाद संजीव को मुस्लिम मानकर सऊदी अरब में ही दफन कर दिया गया था. इस बात का पता चलने पर संजीव के परिवार ने उनके पार्थिव देह को भारत मंगवाने की मांग की थी. मांग तेज होने के 3 महीने बाद आखिरकार संजीव का देह भारत पहुंचा दिया गया. संजीव के परिवार ने ऊना में हिंदू रस्मों के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया है.
3 महीने बाद सऊदी अरब से भारत पहुंचा संजीव का शव
संजीव शर्मा का शव साढ़े 3 महीने के बाद सऊदी अरब से भारत आया है. उनकी तीनों बेटियों ने रीति-रिवाज के साथ पिता की अंत्येष्टि की. गौरतलब है कि ऊना निवासी संजीव शर्मा की 24 जनवरी को सऊदी अरब में ही मौत हो गई थी. संजीव कुमार शर्मा के शव को सऊदी अरब में ही मुस्लिम बताकर दफन कर दिया गया था. मामले का पता चलते ही परिजनों ने शव को वापस लाने की मांग की. साथ ही सरकार से भी मामले में संज्ञान लेने की अपील की और कोर्ट में भी दस्तक दी. अब 12 मई 2021 को उनका शव भारत लाया गया.