ऊनाः जिला में मंगलवार को तीन स्थानों पर मृत पक्षी मिलने से एक बार फिर हड़कंप मच गया. बता दें कि इससे पहले भी हरोली व बडूही दोनों ही क्षेत्र में मृत पक्षी मिलने के मामले सामने आए थे. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन मंगलवार को एक बार फिर जिला के विभिन्न स्थानों पर तीन मृत पक्षी मिले. इसमें पहला मामला ऊना शहर का, दूसरा मामला मेहतपुर क्षेत्र का और तीसरा मामला हरोली क्षेत्र का बताया जा रहा है.
बता दें कि मामले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने छानबीन करना शुरू कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने लोगों को इन मामलों को लेकर सतर्क रहने व इसकी जानकारी जल्द से जल्द पशुपालन विभाग या वन विभाग को देने के लिए भी अपील की है.
विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि अभी तक जिला में बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि 3 मृत पक्षी मिलने की सूचना है सैंपल जांच के लिए जालंधर लैब भेजे जाएंगे. इसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
वन विभाग ने लोगों से की अपील
वन विभाग ने लोगों से आह्वान किया है कि अगर किसी क्षेत्र में कोई मृत पक्षी मिलता है तो उसके पास न जाएं. इस बारे में वन और पशु पालन विभाग को प्राथमिकता के साथ जानकारी दें. साथ ही इस बारे में किसी भी भ्रमित सूचना को न फैलाएं.