हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में एक सप्ताह में 29 नए कोरोना मामले, डीसी का छलका दर्द - dc una video

जिला ऊना में लगातार बिगड़ती हुई कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर डीसी ऊना ने चिंता जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें डीसी संदीप कुमार कह रहे हैं कि लोग होम क्वारंटाइन का पालन नहीं कर रहें हैं, जिस वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

dc una sandeep kumar
डीसी ऊना संदीप कुमार

By

Published : Jun 15, 2020, 8:41 PM IST

ऊना: कोरोना वायरस की स्थिति जिला ऊना में लगातार बिगड़ती हुई नजर आ रही है. बीते एक हफ्ते में ही ऊना में 29 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.

तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों पर डीसी संदीप कुमार ने चिंता प्रकट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस वीडियो में डीसी ऊना ने कहा कि लोग होम क्वारंटाइन मेंं रहकर नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं.

वीडियो

बाहर से आए लोग स्थानीय लोगों के सपंर्क में आ रहे हैं. जिस वजह से ऊना में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं और हम फिर से लॉकडाउन की ओर बढ़ रहे हैं. आलम यह है कि आम लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं और महिलाओं के साथ-साथ बच्चे भी इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं.

डीसी संदीप कुमार ने दर्द भरी आवाज में लोगों के अपील करते हुए कहा कि जब बाहरी राज्यों से लोगों को ट्रेन के माध्यम से हिमाचल लाया गया तो, बिल्कुल ठीक और सेफ था, लेकिन जैसे ही लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया, तब से यह मामले तेजी बढ़ रहे हैं. लोगों से अपील है कि होम क्वारंटाइन के नियमों की पालन करें, जिससे की लोग सुरक्षित रहें.

पढ़ें:सुशांत की मौत को कंगना ने बताया प्लांड मर्डर, बोलीं- वो रैंक होल्डर था...कमजोर नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details