ऊना:प्रदेश में गुरुवार मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. डीसी ऊना संदीप कुमार भी माता के दर्शन के लिए साइकिल पर सवार होकर चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे. उनके साथ 25 और लोग भी साइकिलिंग कर मंदिर पहुंचे.
डीसी संदीप कुमार ने सुबह साढ़े 5 बजे साइकिल यात्रा शुरू की और इसके कुछ घंटों के बाद ही चिंतपूर्णी मंदिर में प्रवेश किया. इस दौरान उन्होंने कई किलोमीटर का साइकिल से सफर किया.
डीसी ऊना ने कहा कि माता चिंतपूर्णी मंदिर खुल गया है और वो यहां माता के दर्शन करने के लिए साइकिल पर अपने 25 राइडर्स के साथ पहुंचे हैं. इससे फिट इंडिया मुहिम को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. डीसी ने कहा कि मंदिर में सभी को कोविड के नियमों का पालन कर अपनी सुरक्षा करनी होगा.