हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ऊना में स्वीप कार्यक्रम का उद्घाटन, डीसी ने जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Nov 18, 2020, 4:19 PM IST

ऊना में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है. यह वैन जिलाभर में घूमकर मतदाताओं को चुनावों के प्रति जागरूक करेगी. डीसी ऊना ने कहा कि जिन नागरिकों के अभी वोटर कोर्ड नहीं बने हैं, वे समय रहते अपना नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाना सुनिश्चित कर लें, जिससे आने वाले पंचायत चुनावों में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

जागरूकता वैन
जागरूकता वैन

ऊना:जिला में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है. इस दौरान बुधवार को डीसी ऊना राघव शर्मा ने एक जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वैन जिलाभर में घूमकर मतदाताओं को पंचायत चुनाव के बारे में जागरूक करेगी.

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने डीसी कार्यालय परिसर से जागरुकता वैन को रवाना करके सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. जागरूकता वैन 18 से 23 नवंबर तक जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरुक करेगी. उन्होंने बताया कि यह वैन 18 व 19 नवंबर को कुटलैहड़ में, 20 को चिंतपुर्णी, 21 को गगरेट, 22 को हरोली और 23 को ऊना विधानसभा क्षेत्र में मतदान के महत्व बारे जागरुक करेगी.

डीसी ऊना ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के जिन लोगों के अभी वोटर कोर्ड नहीं बने हैं, वे समय रहते अपना नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाना सुनिश्चित कर लें, जिससे आने वाले पंचायत चुनावों में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इस अवसर पर निर्वाचन तहसीलदार वीना कुमार व नायब तहसीलदार रतनजीत सिंह भी उपस्थित रहे.

उपायुक्त ने बताया कि आने वाले समय में होने वाले नगर निकाय चुनावों में पंचायत चुनावों के लिए तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं कोरोना काल के चलते भी सभी व्यवस्थाओं का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा. इस दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को स्वीप कार्यक्रम में ग्रामीण स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details