हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीसी ने मशरूम की प्लास्टिक फ्री पैकिंग को किया लॉन्च, लोगों से की पॉलीथीन इस्तेमाल न करने की अपील

प्लास्टिक फ्री ऊना मुहिम के तहत  उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने मशरूम की प्लास्टिक फ्री पैंकिंग को लॉन्च किया. इको फ्रेंडली नई पैकिंग गत्ते से तैयार की गई है. इस पैकिंग में लंबे समय तक मशरूम को ताजा रखा जा सकता है.

DC Una launches free plastic packing of mushrooms

By

Published : Nov 16, 2019, 7:57 AM IST

ऊना: जिला में प्लास्टिक फ्री ऊना मुहिम के तहत उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने मशरूम की प्लास्टिक फ्री पैंकिंग को लॉन्च किया. नंगल सलांगड़ी के खान मशरूम फार्म व रिसर्च सेंटर पर डीसी ने नई पैकिंग का शुभारंभ किया.

डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि इको फ्रेंडली नई पैकिंग गत्ते से तैयार की गई है. इस पैकिंग में लंबे समय तक मशरूम को ताजा रखा जा सकता है. डीसी ऊना ने मशरूम फार्म के संचालक यूसुफ खान को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी नौकरी को छोड़कर इस तरह से अपना व्यवसाय शुरू कर वह लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं.

वीडियो रिपोर्ट

संदीप कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ मुहिम चलाई है. सभी से प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने की अपील की जा रही है. पहले मशरूम की पैकिंग में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब इसका नया विकल्प मिल गया है, जो पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता. उन्होंने कहा कि सभी को इस तरह के प्रयास करने होंगे ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके.

डीसी ऊना ने कहा कि खुशी की बात ये है कि गत्ते की पैकिंग ऊना के बसाल में ही तैयार की जा रही है. बता दें कि इस दौरान डीसी संदीप कुमार ने यहां मौजूद किसान स्वंय सहायता समूह के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की.

ये भी पढ़ें: ऊना में नशे के खिलाफ अभियान की शुरूआत, प्रभात फेरी निकालकर लोगों को किया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details