ऊना: जिला की ग्राम पंचायत नारी में 19 जनवरी को हुए मतदान के दौरान कुछ लोगों ने धांधली के आरोप लगाए हैं. इसे लेकर बुधवार को ग्राम पंचायत नारी के कुछ उम्मीदवारों ने डीसी ऊना को ज्ञापन सौंपा.
ग्राम पंचायत नारी के उम्मीदवारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतगणना के दौरान चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवा रहे कर्मचारियों की ओर से धांधली की गई है. जिसकी जांच होना बेहद जरूरी है. शिकायतकर्ताओं ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए. वह इस पंचायत में चुनाव दोबारा कराने के लिए भी निर्देश जारी किए जाने चाहिए.
जांच के आदेश जारी
बता दें कि ग्राम पंचायत नारी में 19 जनवरी को मतदान था. वहीं, इसी दिन देर शाम मतगणना की प्रक्रिया भी पूरी की गई, लेकिन इस पर चुनावों में खड़े कुछ प्रत्याशियों ने धांधली के आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि प्रधान पद को लेकर यह धांधली का मामला बताया जा रहा है, जिसमें मात्र 10 से 11 वोटों का अंतर बताया जा रहा है. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना ने भी इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
पढ़ें:भाजपा का दावा: पंचायती राज चुनावों के दूसरे चरण में BJP समर्थित 807 प्रधान व 830 उपप्रधान विजयी