ऊना: बसों में कोविड-19 के नियमों की सख्ती से पालना करने के लिए उपायुक्त ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. उपायुक्त ने साफ किया है कि नियमों की अनुपालना न होने पर कार्रवाई की जाएगी. डीसी ने एचआरटीसी व निजी संचालकों से कोरोना नियमों की पालना करवाने के निर्देश जारी किए हैं. उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बसों में कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
DC की बस चालकों को निर्देश, कोरोना नियमों का सख्ती से करें पालन - corona cases in himachal
डीसी ने एचआरटीसी व निजी संचालकों से कोरोना नियमों की पालना करवाने के निर्देश जारी किए हैं. उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बसों में कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
राघव शर्मा, डीसी ऊना
जिला में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी गंभीरता को देखते हुए नियमों की पालना करना बेहद जरूरी है साथ ही उन्होंने एचआरटीसी व निजी बस संचालकों को भी इस पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस उचित कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता इस गंभीरता को समझते हुए कोरोना नियमों का पालन जरूर करें.