हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीसी ऊना ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का निरीक्षण किया, मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का लिया जायजा

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का निरीक्षण किया. डीसी अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में गए और यहां बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की.

DC una inspected hospital Una
डीसी ऊना ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का निरीक्षण किया

By

Published : Mar 2, 2020, 11:04 PM IST

ऊना: उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का निरीक्षण किया. डीसी अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में गए और यहां बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने उन्हें विस्तार से यहां प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधा को देखते हुए हर प्रकार से सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. मशीनों की देखरेख के लिए अगर कुछ धनराशि की आवश्यकता है तो वह भी जिला प्रशासन की ओर से प्रदान की जा सकती है. इस दौरान डीसी ने यहां भर्ती बच्चों के अभिभावकों से भी बात की और उनसे सुविधाओं की फीडबैक ली.

डीसी ऊना ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का निरीक्षण किया

डीसी ने इसके बाद फिजियोथेरेपी सेक्शन का भी मुआयना किया. सीएमओ ने बताया कि अस्पताल के लिए आने वाले सामान को रखने के लिए उपयुक्त जगह नहीं है. इस पर उपायुक्त ने वेयर हाउस तलाशने को कहा.

घायल ममता का भी जाना हाल

उपायुक्त ऊना ने क्षेत्रीय अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में दाखिल घायल ममता का भी हाल जाना. मैहतपुर निवासी ममता को हादसे में सिर पर चोट लगी है. उन्होंने प्रशासन की ओर से उन्हें मदद का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:शिक्षक नहीं करेंगे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, पेपर जांच के रेट बढ़ाने की कर रहे मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details