ऊना: उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का निरीक्षण किया. डीसी अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में गए और यहां बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने उन्हें विस्तार से यहां प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधा को देखते हुए हर प्रकार से सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. मशीनों की देखरेख के लिए अगर कुछ धनराशि की आवश्यकता है तो वह भी जिला प्रशासन की ओर से प्रदान की जा सकती है. इस दौरान डीसी ने यहां भर्ती बच्चों के अभिभावकों से भी बात की और उनसे सुविधाओं की फीडबैक ली.
डीसी ने इसके बाद फिजियोथेरेपी सेक्शन का भी मुआयना किया. सीएमओ ने बताया कि अस्पताल के लिए आने वाले सामान को रखने के लिए उपयुक्त जगह नहीं है. इस पर उपायुक्त ने वेयर हाउस तलाशने को कहा.