ऊनाःविकास खंड अंब की घंगरेट ग्राम पंचायत में आने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उपायुक्त ने गांव से बाहर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है बेटियों सहित 50 होनहार बेटियों को सम्मानित किया गया.
महिला सशक्तिकरण पर रखे विचार
राघव शर्मा ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की बेटियों की उच्च शिक्षा से ही समाज जागृत होगा और समाज का सही मायने में विकास हो पायेगा. उन्होंने कहा कि आज हम 21वीं सदी में जी रहे है और वर्तमान समय की आवश्यकता है कि बेटियों की उच्च शिक्षा पर ध्यान दिया जाए जिससे हमारी बेटियां समाज का सामना करने में समर्थ हो सकें.
पढ़ें:CM जयराम ठाकुर ने पेश किया साल 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण
महिला उद्यमिता को बढ़ावा के लिए गरिमा योजना
डीसी ने प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है. इसके तहत महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए गरिमा योजना शुरु की गई है. गरिमा के अंतर्गत बेटी के आर्थिक सशक्तिकरण के प्रयोगों को समाज के समक्ष रखने की पहल की जाएगी और आर्थिक रूप से सशक्त बेटी को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का केंद्र बनाया जाएगा.
इस योजना के तहत अपने माता-पिता की देखभाल करने वाली बेटियों के साथ-साथ बेटियों को गोद लेने वाले माता-पिता, बेटी की उच्च शिक्षा व प्रोफेशनल कार्स कराने वालों व इसके लिए ऋण लेने वाले परिवारों तथा बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण में काम करने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में दो अन्य नई योजनाएं आरंभ की जाएंगी. इससे महिलाओं के उत्थान और विकास में मदद मिलेगी.
पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह
इस मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपनी पंचायत की समस्याओं अच्छी प्रकार समझ कर और सही निर्णय से हल करने का प्रयास करें. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि 1 वर्ष पांच कार्य कार्यक्रम को प्राथमिकता के आधार पर अपनी पंचायत में लागू करें.
कार्यक्रम को ऊना जिला ने पहल के रूप में शुरू किया है. कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि घंगरेट पंचायत ऊना जिला की अंतिम ग्राम पंचायत है और पंचायत के लोगों के साथ मिलकर पंचायत की हर समस्या का निवारण सुनिश्चित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः-पचास हजार करोड़ से अधिक का होगा जयराम सरकार का चौथा बजट