हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC ऊना ने लोगों से की प्रदूषण रहित मनाने की अपील, बोले- ये खुशियों व रोशनी का त्यौहार

डीसी ऊना ने लोगों से प्रदूषण रहित दीवाली मनाने की अपील की है. डीसी ने सभी ऊनावासियों से ग्रीन व क्लीन दीवाली मनाने की अपील की है.

दीपावली खुशियों एवं रोशनी का त्यौहार

By

Published : Oct 10, 2019, 11:26 PM IST

ऊना: जिला के डीसी संदीप कुमार ने लोगों से दीपावली को प्रदूषण रहित मनाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग दीवाली के पर्व पर पटाखे जलाए जाते हैं लेकिन इन पटाखों से वायु प्रदूषण फैलता है, जिससे कई गंभीर बीमारियों हो सकती हैं.

पटाखों के जलने से नाइट्रोजन डाइऑक्‍साइड, सल्फर डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसे निकलती हैं जिनसे अस्थमा व ब्रॉन्‍काइटिस जैसी सांसों संबधी समस्याएं हो सकती हैं. डीसी ऊना ने कहा कि दीपावली खुशियों एवं रोशनी का त्यौहार है, लेकिन दीपावली के दौरान तेज आवाज के पटाखे पर्यावरण के साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करते हैं.

दीपावली के दौरान पटाखों एवं आतिशबाजी के कारण दिल के दौरे, रक्त चाप, दमा, एलर्जी, ब्रॉन्काइटिस और निमोनिया जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि अचानक बहुत तेज आवाज सुनने से व्यक्ति बहरा भी हो सकता है और इस कारण दिल की बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को मुश्किल हो सकती है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी ऊनावासियों से ग्रीन व क्लीन दीवाली मनाने की अपील करता है.

ये भी पढ़ें: बेटों के मुकाबले बेटियां ज्यादा प्यारी, हिमाचल में 'लक्ष्मी' को गोद लेना चाहते हैं दंपत्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details