ऊना: जिला के डीसी संदीप कुमार ने लोगों से दीपावली को प्रदूषण रहित मनाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग दीवाली के पर्व पर पटाखे जलाए जाते हैं लेकिन इन पटाखों से वायु प्रदूषण फैलता है, जिससे कई गंभीर बीमारियों हो सकती हैं.
पटाखों के जलने से नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसे निकलती हैं जिनसे अस्थमा व ब्रॉन्काइटिस जैसी सांसों संबधी समस्याएं हो सकती हैं. डीसी ऊना ने कहा कि दीपावली खुशियों एवं रोशनी का त्यौहार है, लेकिन दीपावली के दौरान तेज आवाज के पटाखे पर्यावरण के साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करते हैं.