हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीसी ऊना ने जांची रीजनल अस्पताल की व्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - ऊना रीजनल अस्पताल न्यूज

डीसी ऊना राघव शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के रीजनल अस्पताल में औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची. इस दौरान डीसी ने कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के लिए जुटाई जा रही विशेष सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीसी राघव शर्मा (DC Raghav Sharma) ने दो टूक शब्दों में कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए जितना बजट चाहिए, प्रशासन की तरफ से मुहैया करवाया जाएगा, लेकिन अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को सहन नहीं किया जाएगा.

DC Raghav Sharma, डीसी राघव शर्मा
फोटो.

By

Published : Jul 13, 2021, 5:13 PM IST

ऊना:डीसी ऊना राघव शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के रीजनल अस्पताल में औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची. डीसी ऊना के अस्पताल में पहुंचने की सूचना मिलते ही अधिकारीयों में हड़कंप मच गया और सीएमओ डॉ. रमन शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी तुरंत डीसी ऊना के साथ निरीक्षण में शामिल हुए.

इस दौरान डीसी राघव शर्मा ने कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के लिए जुटाई जा रही विशेष सुविधाओं का निरीक्षण किया. वहीं, ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति पर भी डीसी ने अधिकारियों के साथ चर्चा की और मौके का मुआयना किया.

डीसी राघव शर्मा (DC Raghav Sharma) ने रीजनल अस्पताल ऊना में ओपीडी के लिए लगे टोकन सिस्टम बंद होने, एग्जिट गेट को तैयार न करने, बंद पड़ी लिफ्ट हुए अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट न होने को लेकर अधिकारियों की क्लास ली और सभी खामियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए.

डीसी राघव शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के रीजनल अस्पताल ऊना में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ऊना ने सुविधाओं को लेकर तल्ख तेवर भी दिखाए और अधिकारियों को फौरन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए.

वीडियो.

इस दौरान कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर किए जा रहे हैं प्रबंधों का जायजा भी लिया और उनकी समीक्षा भी की गई. तीसरी लहर के लिए अस्पताल परिसर में बच्चों के लिए विशेष स्थान तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का भी डीसी ने मुआयना किया और इसे जल्द मुकम्मल करने के निर्देश जारी किए.

डीसी राघव शर्मा (DC Raghav Sharma) ने अस्पताल परिसर में ओपीडी के लिए टोकन सिस्टम लागू करने, अस्पताल के एंट्री और एग्जिट गेट की व्यवस्था को पुख्ता करने, अस्पताल में लगी लिफ्ट को दोबारा शुरू कर रोगियों को राहत प्रदान करने और अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विंग में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती कर रोगियों को सरकारी स्तर पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रदान करने के भी निर्देश जारी किए.

इस मौके पर डीसी राघव शर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए जितना बजट चाहिए, प्रशासन की तरफ से मुहैया करवाया जाएगा, लेकिन अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को सहन नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पांवटा: गिरी नदी से लोगों को किया गया रेस्क्यू, जलस्तर बढ़ने से मवेशियों सहित टापू पर फंसा था परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details