ऊनाःजिला ऊना के गांव भटोली में अब तक कुल 38 कोरोना संक्रमित मामले आ चुके है. वहीं, लोगों का सहयोग न मिलने के बाद प्रशासन ने कड़े कदम उठाने का फैसला लिया है. डीसी ऊना ने कहा कि संक्रमितों के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे और जो लोग नियमों का पालन और सहयोग नहीं करेंगे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
डीसी ने कहा कि अगर कोई कोरोना संक्रमित बाहर घूमता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी. गांव में ये संक्रमण एक टैक्सी चालक के पॉजिटिव आने से फैला है, जिसने कोविड-19 नियमों की पालना नहीं की थी. गांव को सील भी किया गया था, लेकिन कुछ लोग प्रशासन को चकमा देकर कोविड-19 नियमों का उल्लघंन कर रहे हैं. डीसी ऊना ने ऐसे लोगों से नियमों की पालना करने की अपील है.
बाबजूद इसके भी अगर लोग प्रशासन का सहयोग नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने निर्देश जारी किए गए हैं. डीसी ऊना ने कहा कि हॉटस्पॉट एरिया के लोग कोविड सैंपल्स के लिए आगे नहीं आ रहे हैं और ना ही होम क्वारंटीन का पालन कर रहे हैं.