हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंगलवार को आएगी 23 सैंपल्स की रिपोर्ट, 910 लोग क्वारंटाइन सेंटर में - DC ऊना - dc sandeep kumar held press conference

डीसी ऊना संदीप कुमार ने जिला में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रैस कॉन्फ्रेंस की. जिसके बताया गया कि सोमवार को 23 और संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आजाएगी.

dc una sandeep kumar
डीसी ऊना संदीप कुमार ने कोरोना को लेकर की प्रैस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Apr 7, 2020, 12:03 AM IST

ऊनाः जिला में कोरोना की स्थिति को लेकर डीसी ऊना संदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जिसमें डीसी संदीप कुमार ने बताया कि ऊना में 23 सैंपल सोमवार को लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी.

सोमवार को लिए 23 सैपलों में से 11 लोग तबलीगी जमात से जुड़ेे

सोमवार को लिए गए 23 सैपलों में से 11 लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं, जिन्हें कुठेड़ा खैरला में रखा गया था और अब उन्हें जेएनवी पेखुबेला में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भेजा दिया गया है.

इसके अलावा 12 लोग क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर इन सभी के टेस्ट करवाए जा रहे हैं.

ऊना में 41 कोरोना टेस्ट में से अब तक 38 रहे नेगेटिव

संदीप कुमार ने कहा कि अब तक जिला में 41 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 38 नेगेटिव रहे हैं, जबकि तीन पॉजिटिव मरीजों का इलाज टांडा में चल रहा है.

कोरोना की गंभीरता को लेकर गांव के लोग भी सजग

डीसी ने कहा कि कोरोना की गंभीरता को लेकर अब लोग खुद भी सजग हो रहे हैं और लॉकडाउन को भी लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. इतना ही नहीं गांव के बाहर लोग स्वयं बाहर से न आने की अपील करने के बोर्ड लगा रहे हैं.

इसके साथ ही अब तक जिला में 12 हजार राशन के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित गए हैं, जिसमें एक महीने का राशन दिया गया है.

जिला के अस्पतालों में हैं पर्याप्त सेफ्टी उपकरण

प्रेस वार्ता में मौजूद सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि जिला में स्वास्थ्य कर्मियों के पास पर्याप्त सुरक्षा उपकरण हैं. स्वास्थ्य विभाग के पास 200 पीपीई किट मौजूद हैं और इनमें से 10-10 किट ब्लॉक स्तर पर बांटी गई हैं.

इनका इस्तेमाल फ्रंट लाइन में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं. इसके अलावा मास्क व सेनिटाइजर का भी विभाग के पास पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है.

क्वारंटाइन सेंटर में अब तक 910 और घरों में 899 लोग क्वारंटाइन

वहीं, जिला में बनाए गए विभिन्न बफर क्वारंटाइन सेंटर में अब तक 910 लोगों को रखा गया है, जिनकी स्क्रीनिंग लगातार की जा रही है. इसके अलावा 899 लोग होम क्वारंटाइन में है, जिनमें से 452 लोग विदेश से आए हैं.

पढ़ेंः97 जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज, 329 को किया क्वारंटाइन: डीजीपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details