ऊना: जिला में पंचायत चुनावों के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण के मतदान के लिए 86 ग्राम पंचायतों में यह चुनाव होना है. 17 जनवरी को चुनाव सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी. उसके बाद मतगणना उसी दिन चिन्हित मतदान केंद्र में होगी. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. जिला में पंचायत चुनावों के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है.
86 ग्राम पंचायतों में चुनाव
जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि 17 जनवरी को पहले चरण का चुनाव आयोजित होने जा रहा है. यह चुनाव 86 ग्राम पंचायतों में होगा. इसके लिए सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वह चुनाव अधिकारियों को सभी प्रकार के व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है.