हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू, ऐसे करवाएं पंजीकरण - corona vaccination himachal pradesh

डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि सभी अस्पतालों के साथ-साथ जिला में कुल 138 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मंगलवार के दिन टीके लगाए जा रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य उप केंद्र पर गुरुवार को कोरोना वैक्सीनेशन हो रही हैं.

DC una Raghav Sharma
DC una Raghav Sharma

By

Published : Mar 31, 2021, 7:41 PM IST

ऊना: कोरोना की रोकथाम के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. इसके लिए व्यक्ति को कोविन वेबसाइट या आरोग्य सेतु ऐप पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा. जानकारी देते हुए जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने बताया कि सभी अस्पतालों के साथ-साथ जिला में कुल 138 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मंगलवार के दिन टीके लगाए जा रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य उप केंद्र पर गुरुवार को कोरोना वैक्सीनेशन हो रही हैं.

डीसी ऊना ने की लोगों से ये अपील

डीसी ऊना ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राघव शर्मा ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपना टीकाकरण करवाने की अपील की है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को लाभार्थियों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी जारी किए हैं. पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की लिस्ट बनाएं और उन्हें टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक लाना सुनिश्चित करें. कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक लेना अनिवार्य है.

वीडियो.

दूसरी लहर में भी पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम

डीसी राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने पहले भी बखूबी अपने दायित्व का निर्वहन किया है. अब दूसरी लहर में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है. पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें.

आठ अप्रैल तक सभी तरह के आयोजन पर मनाही

आठ अप्रैल तक जिला प्रशासन ने सभी आयोजन पर प्रतिबंध लगाया है. ऐसे में पंचायत प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करें. साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों के टेस्ट करवाएं एवं कंटेनमेंट जोन की भी प्रभावी रूप से निगरानी करें, ताकि संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके. डीसी ऊना ने कहा कि शिक्षण संस्थानों व अन्य कार्यालयों में भी लोगों को मास्क लगाने व सामाजिक दूरी के नियम के पालन करने के लिए प्रेरित करें.

ये भी पढ़ें-महिला दिवस विशेष: HRTC बस का स्टीयरिंग थामने वाली पहली महिला ड्राइवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details