ऊना: प्रदेश मे कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऊना में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते जिला बार एसोसिएशन ने 10 दिन तक कोर्ट को बंद करने का फैसला लिया है. बार एसोसिएशन ने अपने इस फैसले से जिला प्रशासन समेत न्यायिक अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है.
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि न्यायालय के अधिकारियों से गुहार लगाई गई है कि आगामी 10 दिनों तक बेहद जरूरी मामलों में ही पेशी के लिए लोगों को कोर्ट में बुलाया जाए. जबकि गैर जरूरी मामलों में लोगों को यहां आने की छूट न दी जाए.
इस वजह से बार एसोसिएशन ने कोर्ट बंद रखने का लिया फैसला
गौर रहे कि बार एसोसिएशन के कई सदस्यों के संक्रमित पाए जाने और इसके अलावा कोर्ट से ही जुड़े कई लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बार एसोसिएशन ने यह बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही जिला बार एसोसिएशन जिला प्रशासन से कोर्ट परिसर को सेनिटाइज करने और यहां आने वाले लोगों के लिए एक मुकम्मल प्रबंध करने की भी मांग उठाई है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का पालन किया जा सके. वहीं, कोर्ट में भी भीड़ से बचा जा सके.
एसोसिएशन की जनता से अपील