हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना: 10 दिन तक कोर्ट बंद करने का फैसला, जिला बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय

ऊना जिला में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन ने 10 दिन तक कोर्ट को बंद करने का फैसला लिया है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणदीप ठाकुर ने बताया कि सभी वकीलों को उनके क्लाइंटस को इस बात की सूचना देने के लिए भी कहा गया है, ताकि वे 19 से लेकर 30 अप्रैल तक अपनी पेशी के लिए तभी घर से आए यदि बेहद जरूरी हो और यदि उनके अधिवक्ता उन्हें बुलाएं.

una court.
ऊना कोर्ट.

By

Published : Apr 19, 2021, 4:59 PM IST

ऊना: प्रदेश मे कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऊना में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते जिला बार एसोसिएशन ने 10 दिन तक कोर्ट को बंद करने का फैसला लिया है. बार एसोसिएशन ने अपने इस फैसले से जिला प्रशासन समेत न्यायिक अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है.

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि न्यायालय के अधिकारियों से गुहार लगाई गई है कि आगामी 10 दिनों तक बेहद जरूरी मामलों में ही पेशी के लिए लोगों को कोर्ट में बुलाया जाए. जबकि गैर जरूरी मामलों में लोगों को यहां आने की छूट न दी जाए.

इस वजह से बार एसोसिएशन ने कोर्ट बंद रखने का लिया फैसला

गौर रहे कि बार एसोसिएशन के कई सदस्यों के संक्रमित पाए जाने और इसके अलावा कोर्ट से ही जुड़े कई लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बार एसोसिएशन ने यह बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही जिला बार एसोसिएशन जिला प्रशासन से कोर्ट परिसर को सेनिटाइज करने और यहां आने वाले लोगों के लिए एक मुकम्मल प्रबंध करने की भी मांग उठाई है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का पालन किया जा सके. वहीं, कोर्ट में भी भीड़ से बचा जा सके.

एसोसिएशन की जनता से अपील

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणदीप ठाकुर ने बताया कि सभी वकीलों को उनके क्लाइंटस को इस बात की सूचना देने के लिए भी कहा गया है, ताकि वे 19 से लेकर 30 अप्रैल तक अपनी पेशी के लिए तभी घर से आए यदि बेहद जरूरी हो और यदि उनके अधिवक्ता उन्हें बुलाएं. एसोसिएशन ने आम जनता से भी कोविड-19 के तहत जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें:वीकेंड पर घर आने वालों की बढ़ी मुश्किलें! CM ने कहा- प्रदेश में बंदिशें लगी तो सब पर होंगी लागू

बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं की भी हो रही मौत

वरिष्ठ अधिवक्ता अमरिक सिंह ठाकुर ने कहा कि अब जिला में बुजुर्गों के साथ युवाओं की भी मौतें इस जानलेवा संक्रमण के चलते होने लगी है. ऐसे में सभी को अपना और अपने परिजनों का ख्याल रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में नहीं लगेगा लाॅकडाउन, स्थिति खराब होने पर लग सकता है कर्फ्यूः CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details