हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना: जिला में अभी तक 1600 स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई कोरोना वैक्सीन - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमन शर्मा

देश के साथ-साथ प्रदेश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है. ऊना जिला में अभी तक 16 स्वास्थ्य कर्मियों को यह वैक्सीन दी जा चुकी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमन शर्मा ने कहा कि जिला में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया लगातार जारी है इसके तहत अभी तक 1600 कर्मियों को यह वैक्सीन दी जा चुकी है.

corona vaccination in una district.
ऊना में कोरोना के एक्टिव केस

By

Published : Jan 27, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 6:22 PM IST

ऊना: स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऊना जिला में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है. इसके तहत जिला में अभी तक 16 स्वास्थ्य कर्मियों को यह वैक्सीन दी जा चुकी है और अन्य कर्मियों को यह वैक्सीन लगाने के लिए प्रक्रिया जारी है.

1600 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनावा वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना वैक्सीन को लेकर चलाई जा रही मुहिम लगातार चल रही है. इसके तहत खंड स्तर पर यह आयोजन लगातार आयोजित हो रहे हैं, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, अभी तक जिला में 1600 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनावा वैक्सीन दी जा चुकी है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन को लेकर लोगों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन को पूरी तरह से टेस्ट कर कर ही लोगों के लिए लाया गया है.

वीडियो.

वैक्सीनेशन के बाज हल्के बुखार के लक्षण

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को इसमें कवर किया जा रहा है जिसके लिए जिला में प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा अन्य चरणों में आम जनता तक भी इसे पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी तक दी गई स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने के बाद हल्के बुखार के लक्षण सामने आ रहे हैं जो कि साधारण है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमन शर्मा ने कहा कि जिला में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया लगातार जारी है इसके तहत अभी तक 1600 कर्मियों को यह वैक्सीन दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम से मिलना चाहते हैं देश के पहले मतदाता, कहा- तबीयत खराब रहती है पर डॉक्टर नहीं आते

Last Updated : Jan 27, 2021, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details