ऊना: स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऊना जिला में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है. इसके तहत जिला में अभी तक 16 स्वास्थ्य कर्मियों को यह वैक्सीन दी जा चुकी है और अन्य कर्मियों को यह वैक्सीन लगाने के लिए प्रक्रिया जारी है.
1600 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनावा वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना वैक्सीन को लेकर चलाई जा रही मुहिम लगातार चल रही है. इसके तहत खंड स्तर पर यह आयोजन लगातार आयोजित हो रहे हैं, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, अभी तक जिला में 1600 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनावा वैक्सीन दी जा चुकी है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन को लेकर लोगों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन को पूरी तरह से टेस्ट कर कर ही लोगों के लिए लाया गया है.