ऊनाःकोविड-19 की वैक्सीनेशन अभियान में आज से एक मील का पत्थर और जुड़ गया है. जिला में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य उप केंद्रों में भी कोविड-19 की वैक्सीनेशन के तहत टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है.
टीकाकरण के लिए स्थानीय बुजुर्गों में खासा उत्साह
टीकाकरण को लेकर जहां स्थानीय बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला. कई स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई डोज कम पड़ती दिखाई दी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य उप केंद्रों में हर वीरवार को कोविड-19 की वैक्सीनेशन की जाएगी. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे बिल्कुल वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ 45 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.
आधार कार्ड दिखाकर की जा रही वैक्सीनेशन
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान बड़े अस्पतालों से निकलकर अब ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे स्वास्थ्य उप केंद्रों तक जा पहुंचा है. वीरवार को इस अभियान का आगाज जिला भर के सभी 138 स्वास्थ्य उप केंद्रों में विधिवत रूप से किया गया. जहां ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे बुजुर्ग लोगों को आधार कार्ड दिखाकर वैक्सीनेशन की जा रही है.
टीकाकरण को लेकर स्थानीय लोगों में संतोष
वहीं, टीकाकरण के बाद हर व्यक्ति को आधे घंटे तक स्वास्थ्य कर्मचारियों की निगरानी में स्वास्थ्य उप केंद्रों में ही रखा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने सरकार द्वारा स्वास्थ्य उप केंद्रों में शुरू किए गए टीकाकरण को लेकर संतोष व्यक्त किया है. उनका कहना है कि उन्हें घर द्वार पर अब टीकाकरण की सुविधा मुहैया हो रही है. जिसके चलते उन्हें जिला मुख्यालय के रीजनल अस्पताल समेत अन्य बड़े सिविल अस्पतालों में जाकर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे.
138 स्वास्थ्य उप-केंद्रों में वैक्सीनेशन को लेकर अभियान शुरू
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमन कुमार शर्मा ने बताया कि आज से जिला के 138 स्वास्थ्य उप केंद्रों में भी कोविड-19 की वैक्सीनेशन को लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है. इससे पूर्व जिला के रीजनल अस्पताल समेत सिविल अस्पतालों प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण चल रहा था.
सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ ने बताया जिला के 16000 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के साथ ही करीब 6000 वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण के लिए पंजीकृत कर लिया गया है जबकि इनमें से अधिकतर को वैक्सीनेशन दी जा चुकी है. फ्रंटलाइन वॉरियर्स को दोनों खुराकें दी जा चुकी है. हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों पर भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि पंजाब की सीमा से सटे होने के चलते जिला में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उन्होंने जिला वासियों से महामारी के तहत जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने की भी अपील की है.
पढ़ें:किन्नौर: आउट ऑफ कंट्रोल होकर खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में चालक की मौत