ऊना: हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस भी अब कोरोना के दहशत के साए में आ गई है. इसी के चलते सावधानी के तौर पर ऊना पुलिस पंजाब सीमाओं पर तैनात अपने सभी जवानों का कोरोना टेस्ट करा रही है.
इसी सिलसिले में अभी तक आधा दर्जन से अधिक जवानों का टेस्ट हो चुका है जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. इसी कड़ी में अभी 100 से अधिक जवानों का टेस्ट कराया जाना बाकी है. दरअसल हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आए कांगड़ा, हमीरपुर, चम्बा और मंडी जैसे कुछ जिलों के लोग ऊना के रास्ते हिमाचल में आए हैं.