हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित बीजेपी प्रवक्ता राम कुमार की बिगड़ी तबीयत, टांडा अस्पताल शिफ्ट

कोरोना संक्रमित बीजेपी प्रवक्ता रामकुमार की तबियत बिगड़ने पर उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया है. राम कुमार को संक्रमण के चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिससे उनके लंग्स भी प्रभावित हो रहे थे. रविवार को अचानक तबियत बिगड़ने पर हरोली कोविड केयर अस्पताल में तैनात स्टाफ ने उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा के बाद उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से टांडा अस्पताल रेफर कर दिया है.

बीजेपी प्रवक्ता राम कुमार
बीजेपी प्रवक्ता राम कुमार

By

Published : Sep 7, 2020, 1:22 PM IST

ऊना:जिला ऊना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिला में कोरोना के अब तक 608 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें एक्टवि केस की संख्या 202 है जबकि 401 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना संक्रमित बीजेपी प्रवक्ता रामकुमार की तबियत बिगड़ने पर उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया है. पिछले दिनों ऊना में प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम के उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हरोली कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया, जहां रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद स्वास्थ्य प्रबंधन की ओर से उन्हें बेहतर उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा जिला कांगड़ा में शिफ्ट किया गया है.

फोटो

कोरोना संक्रमित राम कुमार को संक्रमण के चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिससे उनके लंग्स भी प्रभावित हो रहे थे. रविवार को अचानक तबियत बिगड़ने पर हरोली कोविड केयर अस्पताल में तैनात स्टाफ ने उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा के बाद उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से टांडा अस्पताल रेफर कर दिया है.

बता दें कि राम कुमार 3 सितंबर को कोरोना पॉजिटव पाए गए थे. ऐसे में उन्हें अन्य किसी जिला में शिफ्ट करने से स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. पिछले दिनों ऊना से एक स्टाफ नर्स को भी धर्मशाला शिफ्ट किया गया था. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ती नजर आ रही है.

पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से एक और मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details