हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भटोली का वार्ड-3 बना कंटेनमेंट जोन, डीसी ने दी जानकारी - Deputy Commissioner Sandeep Kumar

भटोली पंचायत के वार्ड नंबर-3 में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद उपायुक्त संदीप कुमार ने वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. कंटेनमेंट जोन में आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी.

Containment Zone in Bhatoli una
फाइल फोटो

By

Published : Jul 8, 2020, 7:19 AM IST

ऊना: कोरोना संक्रमण का मामला सामने के बाद भटोली पंचायत के वार्ड नंबर-3 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि वार्ड नंबर तीन में संतोष कुमार के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसके अलावा भटोली के वार्ड नंबर-3 में रोशन लाल के घर से कुलविंदर सिंह के घर के बीच आने वाले 9 घरों को बफर जोन बनाया गया है.

संदीप कुमार ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी. डीसी ने कहा कि ग्राम पंचायत कटौहड़ कलां का वार्ड नंबर-6 कंटेनमेंट जोन संशोधित किया है. अब कटौहड़ कलां के वार्ड नंबर-6 में रविंद्र शर्मा, सुनील दत्त व रामस्वरूप के घर ही कंटेनमेंट जोन में आएंगे. कटौहड़ कलां के वार्ड नंबर-6 में तीन घरों को छोड़कर शेष वार्ड में कर्फ्यू में ढील मिलेगी.

बता दें कि हिमाचल में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 14 घंटों में ऊना में सबसे ज्यादा 7 मरीजों की पुष्टि हुई है. पहले चार मामले ऊना शहर के वार्ड-7 के हैं, जिसमें 21, 30, 33 और 16 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया है, यह पहले संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे.

पांचवां मामला उपमंडल बंगाणा के भलौन गांव के 40 वर्षीय पुरुष का है, यह 29 जून को दिल्ली से लौटा था. छठा पॉजिटिव अंब के नेहरियां गांव का 32 वर्षीय पुलिस जवान पॉजिटिव है. यह ऊना ट्रैफिक पुलिस में तैनात है. सातवां मामला अप्पर कोटला कलां का 41 वर्षीय पुरुष है ये जालंधर से लौटा था.

ये भी पढे़ं:सीबीएसई का बड़ा फैसला, 9वीं से 12वीं कक्षा तक का पाठ्यक्रम 30 फीसदी तक घटाया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details