ऊना: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सद्भावना दिवस मनाया. इस मौके पर जहां कांग्रेसियों ने स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं, दुसरी ओर हरोली उपमंडल के घालूवाल चौक पर सुबह सवेरे आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आने जाने वाले लोगों को मास्क वितरित किए.
15 दिन तक चलाया जाएंगा जागरूकता अभियान
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने लोगों से कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू किए गए नियमों का पालन करने की भी अपील की. सद्भावना पखवाड़े के रूप में करीब 15 दिन तक चलने वाले जागरूकता अभियान के दौरान हरोली कांग्रेस ने एक लाख मास्क वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है.
लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक