हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, सीएम के तंज का दिया जवाब - सीएम के तंज का दिया जवाब

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीजेपी पर  निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा इन्वेस्टर्स मीट में बीजेपी की दरारें सामने आई है. ऊना में खनन माफिया पर सरकार के संरक्षण को लेकर आंदोलन व हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का दावा किया.

कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Nov 11, 2019, 9:15 PM IST

ऊना: जिला उना में कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और आर्थिक मंदी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विश्राम गृह से लेकर मुख्य बस अड्डा तक रोष रैली निकालकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम जयराम बताएं कि उनकी बाजेपी असली है या अनुराग ठाकुर वाली. बता दें कि सीएम ने इससे पहले ऊना में ही कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा था कि सड़कों पर असली या नकली कौन सी कांग्रेस प्रदर्शन कर रही रही है.

वीडियो

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर और मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी की अंतर्कलह इन्वेस्टर्स मीट में खुलकर सामने आई है. इन्वेस्टर्स मीट में सरकार ने अपने ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को पूरी तरह से अलग रखने का प्रयास किया है. राठौर ने कहा कि बाजेपी में दरारें आ चुकी है, जबकि कांग्रेस एकजुट है. वहीं, नेता विपक्ष ने ऊना जिला में खनन माफिया को सरकारी संरक्षण के आरोप लगाए है.

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना से 8 हजार रुपये में एक टिप्पर भरा जा रहा है और रोजाना एक हजार टिप्पर ऊना की स्वां नदी से निकल रहे है. मुकेश ने कहा कि सरकार बताए कि खनन से रोजाना इकट्ठा होने वाला 80 लाख रुपया किसकी जेब में जा रहा है.

नेता विपक्ष ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में जो लोग खनन माफिया का शोर मचाते थे. वही, लोग आज खनन का पैसा इकट्ठा कर रहे है. मुकेश ने ऊना जिला में स्वां नदी बचाओ आंदोलन चलाने का एलान भी किया.
वही, कांग्रेस अध्यक्ष ने ऊना जिला में अवैध खनन और चिट्टे के मामलों को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने और कांग्रेस की एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच करवाने का दावा भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details