ऊना: कांग्रेस पार्टी ने ऊना में नीट व जेईई की परीक्षा को लेकर सड़कों पर उतरी और सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर कोरोना के इस दौर में उचित प्रबंध न किए जाने का आरोप लगाया. इसके साथ उन्होंने कहा की कोरोना के इस दौर में लाखों बच्चे इस परीक्षा को दे रहे हैं, जिस कारण करोड़ों लोगों को परेशानी होगी. नीट-जेईई की परीक्षा के लिए सरकार इनके इंतजाम के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है.
इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सदर विधायक सतपाल सिंह रायजादा, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार ने की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोरोना दौर में यह परीक्षा करवाना उचित नहीं है क्योंकि इस दौरान लाखों बच्चे परीक्षा देने जा रहे हैं, इस दौरान उनके परिजन भी साथ में होंगे, तो ऐसे में करोड़ों लोगों को समस्या होगी.