हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEET-JEE की परीक्षा को लेकर सड़कों पर उतरी कांग्रेस, ऊना में किया विरोध प्रदर्शन - congress protest una

कांग्रेस पार्टी ने ऊना में नीट व जेई की परीक्षा को लेकर सड़कों पर उतरी और सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर कोरोना के इस दौर में उचित प्रबंध न किए जाने का आरोप लगाया.

una congress
una congress

By

Published : Aug 28, 2020, 10:41 PM IST

ऊना: कांग्रेस पार्टी ने ऊना में नीट व जेईई की परीक्षा को लेकर सड़कों पर उतरी और सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर कोरोना के इस दौर में उचित प्रबंध न किए जाने का आरोप लगाया. इसके साथ उन्होंने कहा की कोरोना के इस दौर में लाखों बच्चे इस परीक्षा को दे रहे हैं, जिस कारण करोड़ों लोगों को परेशानी होगी. नीट-जेईई की परीक्षा के लिए सरकार इनके इंतजाम के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है.

इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सदर विधायक सतपाल सिंह रायजादा, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार ने की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोरोना दौर में यह परीक्षा करवाना उचित नहीं है क्योंकि इस दौरान लाखों बच्चे परीक्षा देने जा रहे हैं, इस दौरान उनके परिजन भी साथ में होंगे, तो ऐसे में करोड़ों लोगों को समस्या होगी.

वीडियो.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की प्रदेश की जयराम सरकार कोरोना के इस दौर में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है, बस केंद्र सरकार के आर्डर को फॉलो कर रही है. इसके अलावा मंत्रीमंडल विस्तार किया जा रहा है और मंत्रिओं के विभाग बदले जा रहे हैं. जनता के हित के सभी मुद्दों को विधानसभा सत्र में उठाया जायगा.

ये भी पढ़ें:अब समाज में 'विलेन' नहीं रहे कोरोना पीड़ित, लोगों का मिल रहा पूरा सहयोग

ये भी पढ़ें:नदी-नालों के लिए फायदेमंद साबित हुआ लॉकडाउन, निर्मल हुआ हिमाचल की 4 नदियों का पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details