हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में दोहरी नीति अपना रही सरकार: सतपाल रायजादा

कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना काल में दोहरी नीति अपना रही है. एक तरफ तो शादियां करने वालों पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, तो दूसरी ओर भाजपा नेता सरेआम नियम तोड़ रहे हैं.

una
फोटो

By

Published : May 9, 2021, 2:02 PM IST

ऊना: कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने प्रदेश सरकार हमला बोला है. रायजादा ने कहा कि सरकार कोरोना काल में दोहरी नीति अपना रही है. एक ओर प्रशासन शादियां करने वालों पर मामले दर्ज कर रही है, तो दूसरी ओर भाजपा नेता सरेआम नियम तोड़ रहे हैं. जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. रायजादा ने कहा कि कोरोना काल में सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी चाहिए.

शादी समारोहों को लेकर दर्ज की गई एफआईआर गलत

रायजादा ने कहा कि प्रशासन द्वारा दो सप्ताह बाद कुछ शादी समारोहों को लेकर एफआईआर दर्ज कर दी गई है, जो सरासर गलत है. रायजादा ने प्रशासन पर सवाल दागते हुए कहा कि कृषि मंत्री द्वारा सब्जी मंडी में लोगों को इकट्ठा कर नियम तोड़े और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंगाल मामले को लेकर जगह-जगह धरने प्रदर्शन किए, तो क्या उन पर भी कोई कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो

एकजुट होकर करना चाहिए काम

वहीं, ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में सरकार, विपक्ष और जनता को एकजुट होकर नियमों का पालन करना चाहिए. रायजादा ने कहा कि सरकार के नुमाइंदे आम जनता को डंडे से नियमों का पालन करने की बात कर रहे हैं और खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:चंबा: मांझली पंचायत को किया गया सील, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details