ऊना: कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने प्रदेश सरकार हमला बोला है. रायजादा ने कहा कि सरकार कोरोना काल में दोहरी नीति अपना रही है. एक ओर प्रशासन शादियां करने वालों पर मामले दर्ज कर रही है, तो दूसरी ओर भाजपा नेता सरेआम नियम तोड़ रहे हैं. जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. रायजादा ने कहा कि कोरोना काल में सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी चाहिए.
शादी समारोहों को लेकर दर्ज की गई एफआईआर गलत
रायजादा ने कहा कि प्रशासन द्वारा दो सप्ताह बाद कुछ शादी समारोहों को लेकर एफआईआर दर्ज कर दी गई है, जो सरासर गलत है. रायजादा ने प्रशासन पर सवाल दागते हुए कहा कि कृषि मंत्री द्वारा सब्जी मंडी में लोगों को इकट्ठा कर नियम तोड़े और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंगाल मामले को लेकर जगह-जगह धरने प्रदर्शन किए, तो क्या उन पर भी कोई कार्रवाई की जाएगी.