ऊना: भाजपा की प्रदेश सरकार आम जनता को अपनी नीतियों से बेहाल कर रही है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा की नीतियों पर सरकार पर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना काल के दौरान एक हजार से अधिक मौतें हुई हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने जारी बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों का आकंड़ा 300 के करीब पहुंच गया है. इसके अलावा 700 से अधिक लोगों ने बीते सात महीने में आत्महत्याएं की हैं. हिमाचल प्रदेश में लोग बेहद परेशान हैं. लोगों में निराशा और भय का माहौल व्याप्त है.
मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता को प्रताड़ित करने में लगी हुई है. बिजली के बिल, बस किराया, राशन के दाम बढ़ा दिए गए. अब लोगों के बिजली के मीटर काटने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है.
कोरोना के इस दौर में जहां सरकार को आम जनता की मदद करनी चाहिए. वहीं, ऐसी नीतियां जनता पर थोप घर सरकार गरीब जनता को परेशान कर रही है. आज महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है, लेकिन सरकार अपनी पीठ थपथपाने के अलावा कोई कार्य नहीं कर रही है.
पढ़ें:ऊना में शादी के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने की तारीख बढ़ी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन