ऊना:देश में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से आलू की बिजाई किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं हो रही है.हिमाचल प्रदेश की जिला ऊना मेंआलू की बिजाई के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. कृषि विभाग ने इसके लिए काम पूरा किया है. कृषि विभाग द्वारा अब तक किसानों को 750 क्विंटल आलू का बीज मुहैया करवाया गया है. ऊना में आलू की खेती भारी मात्रा में की जाती है. वहीं, इस साल आलू के दाम भी किसानों को काफी अच्छे मिल रहे हैं.
इसके लिए कृषि विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. विभाग द्वारा आलू के बीज के लिए किसानों को समय-समय पर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. किसानों ने अपने स्तर पर आलू का बीज एकत्रित कर रखा है जिसकी वह बुवाई कर रहे हैं.
किसी प्रकार से प्रभावित नहीं आलू की बिजाई