हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना: हिम सुरक्षा अभियान का 30% काम हुआ पूरा, 27 दिसंबर तक है डेडलाइन

ऊना में कोरोना की रोकथाम के लिए शुरू किए हिम सुरक्षा अभियान का 30% कार्य पूरा कर लिया गया है. जिला ऊना में हिम सुरक्षा अभियान का 27 दिसंबर तक काम पूरा कर लिया जाएगा. इस अभियान के तहत जिला भर में 691 टीमें काम कर रही हैं.

DC una
DC una

By

Published : Dec 11, 2020, 3:55 PM IST

ऊना: जिला ऊना में कोरोना की रोकथाम के लिए शुरू किए हिम सुरक्षा अभियान का 30% कार्य पूरा कर लिया गया है. जिला ऊना में एक्टिव केस फाइंडिंग का 27 दिसंबर तक काम पूरा कर लिया जाएगा. इस अभियान के तहत जिला भर में 691 टीमें कार्य कर रही हैं.

हिम सुरक्षा अभियान का 30% कार्य पूरा

सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि ऊना जिला में शुरू की गई हिम सुरक्षा अभियान के तहत 30% कार्य पूरा किया जा चुका है. हिम सुरक्षा अभियान के तहत कोरोना, किडनी, कैंसर, हृदय रोग व अन्य बीमारियों के बारे में भी सर्वे में जांच की जा रही है. इसके लिए सीएमओ कार्यालय द्वारा सभी स्वास्थ्य खंडों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

वीडियो.

48 हजार से अधिक लोगों के हुए कोरोना टेस्ट

बता दें कि जिला में अभी तक 48000 से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 2300 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 2051 लोग स्वस्थ पाए गए हैं. इसके अलावा 160 से अधिक मरीज इस समय जिला में होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर को स्मार्टफोन मुहैया करवाए जा रहे हैं. इन स्मार्टफोन के माध्यम से मरीजों से संबंधित सभी डाटा सीएमओ कार्यालय व उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर पुलिस ने दो जगहों पर लगाए हाईटेक CCTV कैमरे, चंद सेकंड में सामने होगी गाड़ी की डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details