ऊना: जिला ऊना में कोरोना की रोकथाम के लिए शुरू किए हिम सुरक्षा अभियान का 30% कार्य पूरा कर लिया गया है. जिला ऊना में एक्टिव केस फाइंडिंग का 27 दिसंबर तक काम पूरा कर लिया जाएगा. इस अभियान के तहत जिला भर में 691 टीमें कार्य कर रही हैं.
हिम सुरक्षा अभियान का 30% कार्य पूरा
सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि ऊना जिला में शुरू की गई हिम सुरक्षा अभियान के तहत 30% कार्य पूरा किया जा चुका है. हिम सुरक्षा अभियान के तहत कोरोना, किडनी, कैंसर, हृदय रोग व अन्य बीमारियों के बारे में भी सर्वे में जांच की जा रही है. इसके लिए सीएमओ कार्यालय द्वारा सभी स्वास्थ्य खंडों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.