हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के हरोली दौरे की तैयारियां पूरी, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन - गोगा मैड़ी मंदिर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर से मंगलवार सुबह 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुलैहड़ के मैदान में उतरेंगे इसके बाद कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने के बाद टाहलीवाल-बाथड़ी रोड़ पर गोगा मैड़ी मंदिर के समीप एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम जयराम का हरोली दौरा
सीएम जयराम का हरोली दौरा

By

Published : Nov 2, 2020, 5:33 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार और उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मंगलवार को प्रस्तावित हरोली दौरे के तैयारियों को अंतिम रूप दिया. इस दौरान एसपी अर्जित सेन ठाकुर, एसडीएम हरोली गौरव चौधरी और एएसपी विनोद कुमार धीमान भी साथ रहे.

प्रो. राम कुमार व जिला उपायुक्त राघव शर्मा ने पोलियां, दुलैहड़ व टाहलीवाल का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे के संबंध में सुरक्षा और सभा स्थल पर चल रही तैयारियों की जांच की.

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर से मंगलवार सुबह 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुलैहड़ के मैदान में उतरेंगे इसके बाद कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने के बाद टाहलीवाल-बाथड़ी रोड़ पर गोगा मैड़ी मंदिर के समीप एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जनसभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसके अलावा किसी भी कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री को हार पहनाने की अनुमति नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details