ऊना: हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार और उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मंगलवार को प्रस्तावित हरोली दौरे के तैयारियों को अंतिम रूप दिया. इस दौरान एसपी अर्जित सेन ठाकुर, एसडीएम हरोली गौरव चौधरी और एएसपी विनोद कुमार धीमान भी साथ रहे.
प्रो. राम कुमार व जिला उपायुक्त राघव शर्मा ने पोलियां, दुलैहड़ व टाहलीवाल का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे के संबंध में सुरक्षा और सभा स्थल पर चल रही तैयारियों की जांच की.