हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दो दिवसीय ऊना प्रवास पर सीएम जयराम ठाकुर, जिला को देंगे 208 करोड़ रुपये की सौगात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऊना के दो दिवसीय प्रवास पर हैं. इस दौरान सीएम ऊना को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे.

CM Jairam una visit

By

Published : Nov 24, 2019, 9:07 AM IST

ऊना:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार से ऊना के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. अपने ऊना प्रवास के दौरान सीएम जयराम ठाकुर जिला ऊना को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे.

सीएम जयराम ठाकुर आज (रविवार) दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए झलेड़ा पुलिस ग्राउंड में उतरेंगे. इसके बाद वह आईटीआई ऊना के नए भवन का शिलान्यास करेंगे. नया भवन 11.05 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा. साथ ही 3.74 करोड़ की लागत से बनने वाले ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस की आधारशिला रखेंगे. दोपहर डेढ़ बजे मुख्यमंत्री किला बाबा बेदी साहब में गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे.

वीडियो रिपोर्ट

जयराम ठाकुर 3 बजे 30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बहु ग्रामीण पेयजल योजना का कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के समूर में शिलान्यास करेंगे. साढ़े तीन बजे सीएम 2.92 करोड़ की लागत से बनने वाली स्वास्थ्य विभाग की आवासीय कॉलोनी की आधारशिला रखेंगे. शाम 4 बजे सीएम रामपुर में 29 करोड़ की लागत से बनने वाली सब्जी मंडी का नींव पत्थर रखेंगे. इसके बाद कुठार खुर्द में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 3.20 करोड़ रुपये की योजना का शिलान्यास करेंगे.

शाम 5 बजे जयराम ठाकुर ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत चंद्र लोक कॉलोनी में 2.91 करोड़ रुपये की लागत से बने आरटीओ भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 3.33 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सर्किट हाऊस व 32.63 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बहु ग्रामीण पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री शाम 6 बजे ऊना का नवनिर्मित बस स्टैंड जनता को समर्पित करने के बाद यहीं विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

वहीं, सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 9.50 बजे 1.32 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहडाला में निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे. साथ ही सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 6.01 करोड़ रुपये की लागत की दो अलग-अलग परियोजना का शिलान्यास करेंगे. सुबह 10.20 मिनट पर जय राम ठाकुर 8.55 करोड़ रुपये की लागत से मैहतपुर में बनने वाले आईटीआई भवन का नींव पत्थर रखेंगे. इसके बाद वह मैहतपुर में 2.45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन और 80 लाख रुपये की लागत से बने पार्क को जनता को समर्पित करेंगे.

मुख्यमंत्री 11 बजकर 10 मिनट पर 5.12 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए योजना का सनोली में शिलान्यास करने के बाद हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथू-बाथड़ी इंड्रस्ट्रियल कॉरिडोर को सुदृढ़ करने के लिए 2.87 करोड़ रुपये की योजना का नींव पत्थर रखेंगे. दोपहर 12 बजे सीएम कर्मपुर में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत समग्र बाड़बंदी का शुभांरभ करेंगे. इसके बाद सीएम हरोली में 78 लाख रुपये की लागत से निर्मित डीएसपी कार्यालय व आवासीय भवन का उद्घाटन करेंगे. दोपहर एक बजे जय राम ठाकुर 29.70 करोड़ की लागत से हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए बनने वाली बहु ग्रामीण पेयजल योजना का शिलान्यास करने के बाद 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न सिंचाई ट्यूबवेल का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा सीएम बढ़ेडा में ऑर्गेनिक वैली के अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और शाम साढ़े 4 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें: इंडियन आइडल 2017 के रनर अप खुदा बक्श पहुंचे मां चिंतपूर्णी के दरबार, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details