हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM ने ऊना को दी करोड़ों की सौगात, 45 योजनाओं का वर्चुअली किया उद्घाटन - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को ऊना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 70 करोड़ की लागत से 45 योजनाओं के वर्चुअली उद्घाटन व शिलान्यास किए. मुख्यमंत्री ने नाबार्ड के तहत लोअर देहलां पंचायत में 2.61 करोड़ रुपये से हुए सड़कों को चौड़ा करने और सुधार का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए वचनबद्ध है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Nov 16, 2020, 3:16 PM IST

ऊना:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को ऊना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 70 करोड़ की लागत से 45 योजनाओं के वर्चुअली उद्घाटन व शिलान्यास किए. कोरोना काल के चलते यह कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया गया. इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश मंत्रिमंडल के मंत्री सदस्य और ऊना के विधायक वर्चुअल कार्यक्रम में मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने आईटीआई ऊना के 2.15 करोड़ रुपये से निर्मित हॉस्पिटेलिटी ट्रेड भवन, 2.06 करोड़ रुपये से तैयार विजिलेंस कार्यालय ऊना, पुलिस विभाग के 2.40 करोड़ रुपये से निर्मित 6 टाइप-2 क्वार्टर, बनगढ़ में प्रथम आईआरबीएन परिसर में 2.43 करोड़ रुपये में निर्मित 12 टाइप-2 क्वार्टर का उद्घाटन, 2.57 करोड़ रुपये से निर्मित गृह रक्षक 12वीं बटालियन के भवन का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री ने नाबार्ड के तहत लोअर देहलां पंचायत में 2.61 करोड़ रुपये से सड़कों के चौड़ीकरण और सुधार का उद्घाटन किया, जिसमें लोअर देहलां से बडैहर, सधियाना तालाब से बसदेहड़ा, मुहल्ला चौधरियां के संपर्क सड़क और ग्राम पंचायत देहलां के मोहल्ला मोहनतान शामिल है.

मुख्यमंत्री ने प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ के 1 बैरक ब्लॉक का उद्घाटन किया, जिसमें बैरक और आरमरी स्टोर के आसपास चारदीवारी और 3 चैक पोस्ट, 50 युजर के लिए सैप्टिक टैंक, बैरक ब्लॉक में 2 बैरक हॉल, 2 हैड कांस्टेबल रूम, एन्ट्रैंस लॉबी और शौचालय इत्यादि की सुविधा होगी. इस पर 51 लाख रुपये की लागत आई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देहलां में 38 लाख रुपये से जलग्रा, 37 लाख रुपये से कुठार कलां, 54 लाख रुपये से जनकौर, 49 लाख रुपये से देहलां, 48 लाख रुपये से देहलां, 54 लाख रूपये से उदयपुर, 47 लाख रुपये और मलाहत में 29 लाख रुपये से बने ट्यूबवेल का उद्घाटन किया.इसके अलावा मैहतपुर और जखेड़ा गांव के लिए 94 लाख रुपये की जल आपूर्ति योजना, जलग्रां के लिए 52 लाख रूपये की जलापूर्ति योजना, जिला अस्पताल के लिए 70 लाख रुपये की जल आपूर्ति योजना, कुठार खुर्द के लिए 41 लाख रुपये की जल आपूर्ति योजना, बारसड़ा के लिए 36 लाख रुपये की जल आपूर्ति योजना, संतोषगढ़ शहर के लिए 1.16 करोड़ रुपये की जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया.

75 लाख रुपये से पूर्ण जल आपूर्ति योजना देहलां के सवंद्धन का और 24 लाख रुपये से निर्मित वन मंडल कार्यालय ऊना के रिकार्ड रूम का उद्घाटन किया. वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान ऊना विधानसभा क्षेत्र की जिन योजनाओं की आधारशिला रखी गई. उनमें 8.80 करोड़ रुपये से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के भवन के निर्माण का काम, झूड़ोवाल में 89 लाख रुपये से निर्मित होने वाले सामुदायिक हॉल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहडाला में 57 लाख रुपये से 4 क्लासरूम का निर्माण काम, 79 लाख रुपये से देहलां में सहायक अभियंता एवं आवासीय भवन रायपुर सहोड़ां के निर्माण का काम, बसदेहड़ा में 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के 4.21 करोड़ रुपये से होने वाले स्तरोन्नयन निर्माण काम, 46 लाख रुपये से झूड़ोवाल के लिए और 50 लाख रुपये से रामपुर के लिए उठाऊ सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं.

मुख्यमंत्री ने 68 लाख रुपये से बडैहर में, 71 लाख रुपये बडैहर (मोहल्ला चिलांवाला) में और 49 लाख रुपये में रामपुर में बनने वाली ट्यूबवेल का शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री मलूकपुर माजरा के लिए 70 लाख रुपये की जल आपूर्ति योजना, जल जीवन मिशन के तहत जिला व तहसील ऊना में वर्तमान योजनाओं की रेट्रोफिटिंग के माध्यम से ऊना विधानसभा क्षेत्र में शेष घरों के लिए 5.73 करोड़ रुपये से कार्यशील नल कनैक्शन, 11.93 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले राजकीय डिग्री कॉलेज ऊना के नए शैक्षणिक खंड, राजकीय पशु अस्पताल बसदेहड़ा के 63 लाख रुपये की लागत सेे बनने वाले भवन, राजकीय पशु अस्पताल संतोषगढ़ के 62 लाख रुपये से बनने वाले भवन, आइए मैहतपुर में 74 लाख रुपये से बनने वाले इंसपैक्शन हट एवं एचपीएसआइडीसी मंडल कार्यालय के भवन का शिलान्यास किया.

इसके साथ ही 4.9 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले खंड विकास अधिकारी कार्यालय, नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर-2 में जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के समीप 96 लाख रुपये से कार-पार्किंग के निर्माण कार्य, जिला परिषद कार्यालय ऊना के समीप नगर परिषद के वार्ड नंबर-3 में 1.03 करोड़ रुपये से प्रस्तावित वैडिंग मार्केट जोन के निर्माण, 20 लाख रुपये में वन चैक पोस्ट मैहतपुर, 15 लाख रुपये वन मण्डल ऊना में टाइप-3 क्वाटर का शिलान्यास और कार्यालय उप-निदेशक पशुपालन ऊना में 58 लाख रुपये से बनने वाले कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण का काम का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए वचनबद्ध है । इसके लिए लगातार काम किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details