हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हरोली विधानसभा में करेंगे 70 करोड़ के शिलान्यास व उद्घाटन: प्रो राम कुमार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 9 अगस्त को एक बार फिर हरोली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे में सीएम लगभग 70 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. 30 करोड़ की लागत से झलेड़ा-घालुवाल से वनखंडी पंजाब सीमा तक नेशनल हाईवे के स्तरोन्नत के काम को भी सीएम जयराम ठाकुर शुरू करेंगे.

प्रो. रामकुमार
प्रो. रामकुमार

By

Published : Aug 8, 2020, 11:45 AM IST

ऊना:हिमाचल प्रदेश उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 9 अगस्त को एक बार फिर हरोली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे में सीएम लगभग 70 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.

प्रो. रामकुमार ने बताया कि सीएम भाई मोड़ सलोह से लोअर पालकवाह तक 10 करोड़ की लागत से सड़क अपग्रेडेशन के काम का शिलान्यास करेंगे. पालकवाह बस स्टैंड से कर्मपुर, चंदपुर, नंगल खुर्द, ललड़ी, मानुवाल, नंगल कलां व जटपुर तक की सड़क का 9 करोड़ की लागत से होने वाले सुदृढ़ीकरण के काम का शुभारंभ भी करेंगे.

प्रो. रामकुमार ने बताया कि इन दोनों प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के स्तरोन्नत का काम किया जा रहा है जबकि 30 करोड़ की लागत से झलेड़ा-घालुवाल से वनखंडी पंजाब सीमा तक नेशनल हाईवे के स्तरोन्नत के काम को भी सीएम जयराम ठाकुर शुरू करेंगे. तीन करोड़ की लागत से सलोह नलका से मंगलू मोहल्ला, अप्पर बढेड़ा कोऑपरेटिव सोसायटी से लोअर बढेड़ा शिव मंदिर तक संपर्क मार्गों का निर्माण काम शुरू किया जाएगा. वहीं, लाखों की लागत से तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलेहड़ का लोकार्पण करके हरोली की जनता के सुपुर्द किया जाएगा.

इसके अलावा पंडोगा में लगभग 8 करोड़ की लागत से बनने वाले आईटीआई भवन का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. प्रो. रामकुमार ने कहा कि ये सभी घोषणाएं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 25 नवंबर, 2019 को कांगड़ में हुई जनसभा में की थीं, जिन्हें अब पूरा किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा ही दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य करती आई है और करती रहेगी. प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद सीएम जितनी बार भी हरोली के दौरे पर आए हैं. उन्होंने हर बार दिल खोलकर हरोलीवासिओं की हर मांग को पूरा किया है.
ये भी पढ़ें:आर्थिक तंगी झेल रहे व्यापारियों ने CM को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details