ऊना: जिला के चिंतपूर्णी विधानसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 170 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने अम्ब कस्बे को भी नगर पंचायत का दर्जा दिया है. सीएम ने कोरोना काल में चिंतपूर्णी के लोगों के किए गए सामाजिक कार्यो की भी सराहना की.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चिंतपूर्णी में हैलीपेड का शिलान्यास किया गया है, जल्द ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं को इसका काफी फायदा मिलेगा. वहीं, चिंतपूर्णी के विधायक बलवीर चौधरी ने क्षेत्र को करोड़ों रुपये की सौगात देने पर सीएम जयराम का आभार प्रकट किया.
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नैहरियां में 8.40 करोड़ की लागत से आईटीआई भवन, 9 करोड़ रुपये की लागत से चौवार से ज्वार सड़क, 11 करोड़ की लागत से करलूही से अंब टिल्ला सड़क, 4.35 करोड़ से बनने वाले अंब कॉलेज के कॉमर्स ब्लॉक के नए भवन, एक करोड़ की लागत से अंब में पुलिस क्वार्टर, 11.56 करोड़ रुपये की लागत से नैहरी-मैड़ी-ज्वार रोड़ के अपग्रेडेशन, 3 करोड़ की लागत से अंबा दा पधर से भ्रिंगल सड़क और 1.10 करोड़ रुपये की लागत से चिंतपूर्णी में हैलीपैड के निर्माण की आधारशिला रखी.
इसके अलावा सीएम ने 63 करोड़ की लागत से बनाए गए नैहरियां 220 केवी सब स्टेशन और 5 करोड़ रुपये की लागत से चक्क सराय में निर्मित 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन भी किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 14.53 करोड़ रुपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत अंब के लिए पेयजल योजना, 2.60 करोड़ की लागत से किन्नू, अलोह सूहियां, सिद्ध चलेहड़ और बदौली त्यूड़ उठाऊ पेयजल योजना के सुधार कार्य का शिलान्यास भी किया.