हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM का अग्निहोत्री पर तंज, 'मुकेश जुगाड़ से बने हैं नेता प्रतिपक्ष और ज्यादा दिन नहीं चलता जुगाड़' - etv bharat

सीएम ने ऊना में चुनाव प्रचार के दौरान मुकेश अग्ननिहोत्री पर बोला हमला.

सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : May 14, 2019, 3:29 PM IST

ऊना: सीएम जयराम ने मंलवार को ऊना की पांच विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान गगरेट में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर जमकर निशान साधा. उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि विपक्ष के एक नेता हैं जो हमेशा जल्दी में रहते हैं.

सीएम जयराम ठाकुर

अग्निहोत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वो जुगाड़ से नेता प्रतिपक्ष बने हैं और जुगाड़ ज्यादा दिन नहीं चलता. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मेरी राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को आपत्तिजनक बताते हैं, लेकिन खुद पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हैं. इस दौरान सीएम ने अग्निहोत्री को संभलकर बोलने की नसीहत दी है.

वहीं, प्रियंका गांधी के हिमाचल में चुनाव प्रचार करने को लेकर उन्होंने बयान दिया है कि इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भाजपा भारी मतों से विजय हासिल करेगी. बता दें कि प्रियंका गांधी की सुंदरनदर में प्रस्तावित रैली खराब मौसम के कारण रद्द हो गई है. वहीं, उनकी ठियोग की रैली बीते रविवार को सुरक्षा कारणों से रद्द हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details