ऊना: जिला ऊना में एबीवीपी के 40वें प्रांत अधिवेशन के दौरान सीएम जयराम ने एबीवीपी को नशे के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करने में अहम भूमिका निभाने की बात कही है.
एबीवीपी के 40वें प्रांत अधिवेशन में भाग लेते हुए सीएम जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करने में भी एबीवीपी को अहम भूमिका निभानी चाहिए. सीएम जयराम ठाकुर ने छात्रों में नशे के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एबीवीपी को आगे आना चाहिए और समाज में व्याप्त इस बुराई को खत्म करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद हिमाचल प्रदेश की पहल पर पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान इस बुराई पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने को सहमत हुए.
एबीवीपी के 40वें प्रांत अधिवेशन के दौरान सीएम जयराम ठाकुर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कानून को भी सख्त बनाया है, लेकिन सिर्फ कानून का सख्त होना ही समाधान नहीं है बल्कि इस सामाजिक कुरीति के प्रति जागरूकता बढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि हर वर्ग को यह बात अच्छी तरह से पता होनी चाहिए कि नशा किस तरह से समाज को खोखला रहा कर रहा है. साथ ही एबीवीपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए भी आगे आना चाहिए.
इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र पुनर्निर्माण के लक्ष्य के साथ एबीवीपी एक देशव्यापी छात्र संगठन के रूप में अपने बहुआयामी और विविध गतिविधियों के साथ समाज के हर पहलू को छू रहा है.
एबीवीपी के 40वें प्रांत अधिवेशन में भाग लेने पहुंचे छात्र ये भी पढ़ें: ऊना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लकड़ी से भरी 3 पिकअप जब्त