ऊना:हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रीजनल अस्पताल के गायनेकोलॉजी विंग में दो महिला चिकित्सकों के बीच मरीजों को लेकर झड़प हो गई. हालत यह हो गए कि मामला सुलझने की बजाए और भी उलझता चला गया. जिसके कारण इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, मरीजों के साथ आए उनके तीमारदार भी यह हंगामा देखकर हैरान रह गए. हालांकि, बाद में अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दोनों ही चिकित्सकों को नियमित रूप से मरीजों की जांच करने के निर्देश जारी किए.
दरअसल, मामला ऊना मख्यालय के रीजनल अस्पताल के गायनेकोलॉजी विंग का है. जहां दो महिला चिकित्सकों के बीच झड़प हो गई. अस्पताल में तैनात की गई गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका शर्मा ने कहा कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है, वह अपने मरीजों की जांच अपने चेंबर में बैठकर कर रही थी. इसी दौरान दूसरी चिकित्सक द्वारा मरीजों से जबरन ओपीडी की पर्चियां छीन कर ले जाने का प्रयास किया गया, जिसका उन्होंने विरोध किया. तो दूसरे पक्ष की चिकित्सक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है.