ऊना:हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का नगर परिषद का कार्यालय शुक्रवार को जंग का मैदान में बदल गया. इस दौरान एसडीओ और पार्षद के बीच शुरू हुई बहसबाजी हाथापाई तक जा पहुंची. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर हाथापाई करने का आरोप लगाया है. एक तरफ जहां अधिकारी ने पार्षद पर लात घुसे बरसाने का आरोप लगाया. वहीं, पार्षद ने अधिकारी पर उसके कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. दोनों को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी अनुसार गुरुवार को जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक 84 पौड़ियां के जीर्णोद्धार के लिए आयोजित किए गए शिलान्यास कार्यक्रम में नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित भाजपा पार्षदों को नहीं बुलाए जाने को लेकर पार्षद ने एतराज जताया. जिसको लेकर नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार माहौल गरमा गया. वार्ड नंबर 5 के पार्षद जनक राज खजांची और नगर परिषद के एसडीओ राजेंद्र कुमार सैणी के बीच शुरू हुई बहसबाजी हाथापाई में बदल गई. किसी तरह बीच बचाव करते हुए नगर परिषद के अन्य कर्मचारियों ने दोनों को अलग किया. घटना का पता चलते ही अन्य पार्षद और शहरवासी भी फौरन मौके पर पहुंच गए.