हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छ ऊना! डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के लिए नप ऊना ने खरीदे 6 नए वाहन - ऊना हिंदी न्यूज

डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना को कारगर बनाने के लिए नगर परिषद ऊना ने 6 नए वाहन खरीदे हैं. गुरुवार को यह वाहन ऊना पहुंचे. इन वाहनों के माध्यम से घर-घर से कूड़ा एकत्रित कर लोगों को सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. नगर परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ समय पूर्व भोपाल में एक टूर के दौरान उन्होंने वहां का सफाई मॉडल देखा जो उन्हें काफी पसंद आया. जिसे उन्होंने ऊना शहर में लागू करने का प्रण लिया था. जिसके तहत अब यह नए वाहन शहर भर में कार्य करेंगे.

City Council Una bought 6 new vehicles for door to door garbage collection
फोटो.

By

Published : Dec 10, 2020, 5:05 PM IST

ऊना:शहर में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना को कारगर बनाने के लिए नगर परिषद ने 6 नए वाहन खरीदे हैं. गुरुवार को यह वाहन ऊना पहुंचे. इन वाहनों के माध्यम से घर-घर से कूड़ा एकत्रित कर लोगों को सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

ऊना शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना को नगर परिषद द्वारा और मजबूत किया जा रहा है. इसी कड़ी में नगर परिषद ऊना ने गुरुवार को 6 नए वाहन गार वेज कलेक्शन के लिए खरीदे. इन वाहनों के माध्यम से शहर भर से कूड़ा एकत्रित किया जाएगा.

वीडियो.

इसके लिए नगर परिषद ने कार्रवाई शुरू भी कर दी है. बता दें कि नगर परिषद इसके लिए लगातार प्रयास करती जा रही है कि शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर कारगर इंतजाम हो.

भोपाल में एक टूर के दौरान नगर परिषद के पदाधिकारियों ने सफाई मॉडल देखा था

नगर परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ समय पूर्व भोपाल में एक टूर के दौरान उन्होंने वहां का सफाई मॉडल देखा जो उन्हें काफी पसंद आया. जिसे उन्होंने ऊना शहर में लागू करने का प्रण लिया था. जिसके तहत अब यह नए वाहन शहर भर में कार्य करेंगे.

यह वाहन गीला वह सूखा कचरा अलग-अलग कर लोगों के घरों से एकत्रित करेंगे. जिसके बाद उनका निष्पादन किया जाएगा. शुरुआत के दौर में रोजाना दो बार यह वाहन लोगों के घरों, दुकानों, होटलों, बाजारों में जाएंगे और कूड़ा एकत्रित करेंगे. उसके बाद यह क्रम इसी प्रकार से शहर भर में चलाया जाएगा.

सफाई व्यवस्था होगी पुख्ता

नगर परिषद ऊना के अध्यक्ष अमरजोत सिंह बेदी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा अपने स्तर पर गार्बेज कलेक्शन के लिए 6 नए वाहन खरीदे गए हैं. उन्होंने कहा कि इन वाहनों से लोगों के घरों से कूड़ा एकत्रित किया जाएगा जिससे सफाई व्यवस्था और पुख्ता हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details