ऊना: ऊना में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिला ऊना के रक्कड़ कॉलोनी में स्थित संजोआन आश्रम चर्च को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. वहीं, चर्च परिसर में प्रभु यीशु मसीह के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही है.
बता दें कि मंगलवार रात 12 बजे से ही गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रभु यीशु को याद किया. संजोआन आश्रम द्वारा गिरजाघर परिसर में प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाती हुई झांकियां भी लगाई गई हैं.