हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में क्रिसमस की धूम, ऊना का संजोआन आश्रम चर्च हुआ रंग बिरंगी रोशनी से सराबोर - Christmas celebration news una

ऊना में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंगलवार रात 12 बजे से ही गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना की गई. क्रिसमस के उपलक्ष्य में ऊना के संजोआन आश्रम चर्च को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.

Christmas being celebrated grandly in Sanjoan Ashram Church
संजोआन आश्रम चर्च हुआ रंग बिरंगी रोशनी से सराबोर

By

Published : Dec 25, 2019, 1:03 PM IST

ऊना: ऊना में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिला ऊना के रक्कड़ कॉलोनी में स्थित संजोआन आश्रम चर्च को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. वहीं, चर्च परिसर में प्रभु यीशु मसीह के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही है.

बता दें कि मंगलवार रात 12 बजे से ही गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रभु यीशु को याद किया. संजोआन आश्रम द्वारा गिरजाघर परिसर में प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाती हुई झांकियां भी लगाई गई हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, चर्च में रातभर प्रार्थना के साथ ही प्रभु यीशु की जीवन गाथाओं का वर्णन भी किया गया. इस दौरान विभिन्न धर्मों के लोगों ने चर्च में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और एक दुसरे को क्रिसमस की बधाई दी.

संजोआन आश्रम के फादर जॉर्ज और फादर थॉमस ने इस अवसर पर सभी को क्रिसमस के इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को ईसा मसीह का जन्म विश्व में प्यार का संदेश देने के लिए हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details