हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्रावण अष्टमी नवरात्रों में नहीं खुलेंगे मां चिंतपूर्णी के कपाट, घर पर ही पूजा-पाठ करने का अनुरोध - चिंतपूर्णी मंदिर

ऊना प्रशासन ने इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते श्रावण अष्टमी के नवरात्र स्थगित कर दिए है. इसके चलते मां चिंतपूर्णी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे. डीसी ऊना संदीप कुमार ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि इस महामारी के चलते वे घर पर ही रह कर माता की पूजा, जप और आराधना करें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.

Chintpurni Temple
चिंतपूर्णी मंदिर

By

Published : Jul 19, 2020, 3:58 PM IST

चिंतपूर्णी/ऊना:जिला प्रशासन ऊना ने इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते श्रावण अष्टमी के नवरात्र स्थगित कर दिए है. इसके चलते नवरात्रों में मां चिंतपूर्णी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे, जिसके कारण श्रद्धालु मायूस हैं.

बता दें कि इन नवरात्रों में हजारों श्रद्धालु चिंतपूर्णी माता के दर्शन करने के लिए पहुंचते थे. 21 जुलाई से शुरू होने वाले इन नवरात्रों में डीसी ऊना संदीप कुमार ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि इस महामारी के चलते वे घर पर ही रह कर माता की पूजा, जप और आराधना करें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.

वीडियो.

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना के चलते 17 मार्च से ही मंदिरों के कपाट बंद है. अभी तक सरकार ने प्रदेश के बड़े मंदिरों को खोलने के लिए कोई फैसला नहीं लिया है, जिसके चलते पंजाब के कई श्रद्धालुओं में मायूसी छाई है. चूंकि कई श्रद्धालु साल में कम से कम एक बार इन नवरात्रों में माथा टेकने आते थे.

हालांकि, इस दौरान पुजारी मंदिरों में पूजा-पाठ करेंगे, लेकिन मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे. ऐसे में श्रावण अष्टमी के नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं से घर पर रहकर ही पूजा करने का अनुरोध किया जा रहा है, ताकि मंदिरों में लोगों की भीड़ इकट्ठी न हो और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:ऊना में अब कुल 19 कंटेनमेंट जोन, सरकार के दिशा-निर्देशों की करनी होगी पालना

ये भी पढ़ें:टाहलीवाल में पीएम आवास योजना के लिए 72 लाख स्वीकृत, 45 परिवार हुए लाभाविंत

ABOUT THE AUTHOR

...view details