चिंतपूर्णी/ऊना:जिला प्रशासन ऊना ने इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते श्रावण अष्टमी के नवरात्र स्थगित कर दिए है. इसके चलते नवरात्रों में मां चिंतपूर्णी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे, जिसके कारण श्रद्धालु मायूस हैं.
बता दें कि इन नवरात्रों में हजारों श्रद्धालु चिंतपूर्णी माता के दर्शन करने के लिए पहुंचते थे. 21 जुलाई से शुरू होने वाले इन नवरात्रों में डीसी ऊना संदीप कुमार ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि इस महामारी के चलते वे घर पर ही रह कर माता की पूजा, जप और आराधना करें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना के चलते 17 मार्च से ही मंदिरों के कपाट बंद है. अभी तक सरकार ने प्रदेश के बड़े मंदिरों को खोलने के लिए कोई फैसला नहीं लिया है, जिसके चलते पंजाब के कई श्रद्धालुओं में मायूसी छाई है. चूंकि कई श्रद्धालु साल में कम से कम एक बार इन नवरात्रों में माथा टेकने आते थे.