ऊना:चिंतपूर्णी पुलिस ने दोपहर तीन बजे के करीब पुराने बस स्टैंड पर एक कार से 6 पेटी देसी शराब जब्त की है. पुलिस की इस कारवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है.
शक होने पर की गाड़ी की चेकिंग
एसएचओ कुलदीप सिंह दोपहर के समय चिंतपूर्णी के पुराने बस स्टैंड पर अपनी टीम के साथ वापिस आ रहे थे. इसी वक्त दूसरी तरफ से आ रही कार के चालक ने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक अपनी गाड़ी एक तरफ कर ली. इस पर पुलिस को शक हुआ और जब गाड़ी की डिग्गी खोली गई तो उसमें 6 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की गई. पुलिस ने चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.