ऊनाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला ऊना में स्थापित की गई 5 खनन चेक पोस्ट का सोमवार को शिमला से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि कार्यक्रम हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथड़ी में दोपहर 12 बजे आयोजित होगा.
जिसमें केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली से जुड़ेंगे और उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर बाथड़ी में उपस्थित रहेंगे. छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ शिमला में मौजूद रहेंगे.
ओवरलोडिंग की समस्या को रोकने के लिए बनाई गई चैक पोस्ट