हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को करेंगे 5 खनन चेक पोस्ट का वर्चुअल लोकार्पण - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को 5 खनन चेक पोस्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर बाथड़ी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे.

chief-minister
फोटो.

By

Published : Mar 14, 2021, 4:56 PM IST

ऊनाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला ऊना में स्थापित की गई 5 खनन चेक पोस्ट का सोमवार को शिमला से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि कार्यक्रम हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथड़ी में दोपहर 12 बजे आयोजित होगा.

जिसमें केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली से जुड़ेंगे और उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर बाथड़ी में उपस्थित रहेंगे. छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ शिमला में मौजूद रहेंगे.

ओवरलोडिंग की समस्या को रोकने के लिए बनाई गई चैक पोस्ट

प्रो. राम कुमार ने कहा कि जिला ऊना में अवैध खनन व ओवरलोडिंग की समस्या को रोकने के लिए गगरेट, बाथड़ी, मैहतपुर, पंडोगा व पोलियां में खनन चैक पोस्ट बनाई गई हैं. यहां पर धर्मकांटे भी स्थापित किए गए हैं.

अवैध खनन रोकने के लिए प्रयासरत है सरकार

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अवैध खनन को रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रही है. जिला ऊना में स्थापित की जा रही खनन चैक पोस्ट इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है.

पढ़ें:स्ट्रॉबेरी कारोबार पर दोहरी मार, कोरोना के बाद मौसम ने किसानों को रुलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details