हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हरौली का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, करोड़ों की देंगे सौगात

3 नवंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऊना जिले के हरौली विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वह करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान कई विकास कार्यों के शिलान्यास किए जाएंगे. मुख्यमंत्री के दौरे के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को इस दौरे के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

बीजेपी
बीजेपी

By

Published : Oct 30, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 7:28 PM IST

ऊना:3 नवंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऊना जिले के हरौली विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वह करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. एचपीडीसी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार ने यह जानकारी दी.

प्रोफेसर रामकुमार कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हरोली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपये की सौगात 3 नवंबर को सौंपेंगे. इस दौरान कई विकास कार्यों के शिलान्यास किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश की बीजेपी सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार काम कर रहे हैं.

प्रोफेसर रामकुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को इस दौरे के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

पढ़ें:ऊना में बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध: मुख्यमंत्री

Last Updated : Oct 30, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details