ऊना:3 नवंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऊना जिले के हरौली विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वह करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. एचपीडीसी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार ने यह जानकारी दी.
प्रोफेसर रामकुमार कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हरोली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपये की सौगात 3 नवंबर को सौंपेंगे. इस दौरान कई विकास कार्यों के शिलान्यास किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश की बीजेपी सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार काम कर रहे हैं.