ऊना: सरकारी अस्पताल ऊना में दवाई की दुकानों को आवंटित किए जाने के मामले को लेकर जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है. एसोसिएशन का आरोप है कि दुकान को आवंटित करने में विभाग ने सारे नियम कायदों को ताक पर रख दिया गया है.
जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि मिलीभगत के कारण दुकान को मात्र 9800 रुपये प्रति महीने की दर से आवंटित कर दिया गया, जबकि इस दुकान के लिए पहले एक लाख रुपये में देने की बात हुई थी. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने नियमों के तहत दुकानों को आवंटित किए जाने की बात कही है.
जिला केमिस्ट एसोसिएशन प्रधान मुनीश चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहले से ही दवाइयों की दो सरकारी दुकानें अस्पताल के अंदर मौजूद हैं. इसके बावजूद एक नई दवाइयों की दुकान अस्पताल के प्रांगण में देने की क्या जरुरत थी, जबकि उसके तीस मीटर पर दवाई की दस निजी दुकानें पहले से चल रही हैं. किस कारण से अस्पताल के प्रांगण में एक निजी दुकान को खोलने की आवश्कता विभाग को पड़ गई है.