हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मां चिंतपूर्णी के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की कतार, 29 व 30 मार्च को भजन संध्या का होगा आयोजन - मां चिंतपूर्णी मंदिर ऊना

मां चिंतपूर्णी के दरबार में श्रद्धालुओं का तांंता लगा है. रोजाना हजारों की संख्या में भक्त मां के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं. वहीं, 29 व 30 मार्च को मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहली बार भजन संध्या का आयोजन होगा. (Bhajan Sandhya in maa chintpurni)

चिंतपूर्णी के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की कतार
चिंतपूर्णी के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की कतार

By

Published : Mar 27, 2023, 11:28 AM IST

चिंतपूर्णी के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की कतार

ऊना:देशभर में चैत्र नवरात्रि चल रहे हैं. नवरात्रों में मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में श्रद्धालु भक्तिभाव से दर्शनों के लिए जाते हैं. इन शक्तिपीठों में से एक हैं मां चिंतपूर्णी धाम. चिंतपूर्णी शक्तिपीठ में छिन्नमस्तिका देवी का मंदिर है. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित मां चिंतपूर्णी का मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है. पौराणिक मान्यता के अनुसार जब भगवान विष्णु ने मां सती के जलते हुए शरीर के 51 हिस्से कर दिए थे तो इस स्थान पर देवी सती के चरण गिरे थे. चिंतपूर्णी मंदिर में निवास करने वाली देवी को छिन्नमस्तिका के नाम से भी जाना जाता है.

इन दिनों मां चिंतपूर्णी के दरबार में चैत्र नवरात्रि की धूम है. रोजाना हजारों श्रद्धालु मां के दर नतमस्तक होने पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है वह मां के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आए हैं. वहीं, उनका कहना है कि माता के प्रति उनके मन में गहरी और सच्ची आस्था है.माता चिंतपूर्णी अपने भक्तों की सभी चिंताएं दूर करती हैं और सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर माता की पवित्र पिंडी के दर्शन कर रहे हैं.

29 व 30 मार्च को भजन संध्या और स्टार नाइट का आयोजन:वहीं, प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. इसके अलावा चिंतपूर्णी मंदिर में 29 व 30 मार्च को भजन संध्या और स्टार नाइट का आयोजन जिला प्रसाशन द्वारा किया जाएगा .जिसके तहत एसडीएम अम्ब विवेक महाजन ने पुजारी बारीदार सभा के साथ बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने बताया की चिंतपूर्णी में दो दिवसीय भजन संध्या का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. जिसमें मंदिर प्रसाशन के साथ-साथ बारीदार सभा का भी सहयोग होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि 29 मार्च को भजन संध्या के पहले दिन पर मां दुर्गा का चित्रण, महिषासुर मर्दिनी एक्ट व देवियों के प्रकट होने के साथ धार्मिक एक्ट प्रस्तुत किए जाएंगे. वहीं, दूसरे दिन प्रसिद्ध गायक मास्टर सलीम माता के भजनों का गुणगान करेंगे. वहीं, 29 तारीख को भजन संध्या का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे. जिसके लिए उनकी तरफ से इसकी मंजूरी मिल गई है. वही कोशिश यह रहेगी कि 30 तारीख को भजन संध्या का समापन मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू द्वारा किया जाए.

ये भी पढ़ें:Chaitra Navaratri2023: माता चिंतपूर्णी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का तांता, जय माता दी के जयकारों से गूंजा क्षेत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details