हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में पशु पालन के 4 बड़े प्रोजेक्ट्स मंजूर, 10 करोड़ स्वीकृत - वीरेंद्र कंवर गिरिराज सिंह

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय पशु पालन मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की. इस संबंध में जानकारी देते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए पशु पालन विभाग के चार बड़े प्रोजेक्ट्स को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है.

virendar kanwar
वीरेंद्र कंवर

By

Published : Aug 26, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 10:03 PM IST

ऊना: ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय पशु पालन मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की. इस संबंध में जानकारी देते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए पशु पालन विभाग के चार बड़े प्रोजेक्ट्स को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है.

केंद्रीय पशु पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय कुक्कुट विकास संगठन (सीपीडीओ) का एक केंद्र बनाने को मंजूरी दी है. ऐसा एक केंद्र अभी चंडीगढ़ में है. इसके साथ-साथ मछली पालन विभाग के लिए उत्कृष्टता केंद्र, कड़कनाथ मुर्गा प्रजनन केंद्र और हिमाचली पहाड़ी गाय के संरक्षण और संवर्धन के लिए 10 करोड़ रुपए की परियोजना को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है.

पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इन चार बड़ी परियोजनाओं को हिमाचल प्रदेश के लिए मंजूर करने पर केंद्रीय पशु पालन मंत्री गिरिराज सिंह का आभार जताया. साथ ही हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्रीय योजनाओं को उदार आर्थिक सहायता की मांग की.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ हर संभव मदद कर रही है और डबल इंजन का लाभ हिमाचल प्रदेश की जनता को मिल रहा है.

पढ़ें:हिमाचल में सितंबर से शुरू होगी स्मार्ट वर्दी की आवंटन प्रक्रिया, 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा लाभ

Last Updated : Aug 26, 2020, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details