ऊना:सीबीआई की टीम ने बहुचर्चित 250 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में ऊना के एक और शैक्षणिक संस्थान पर छापा मारा. छानबीन में पाया गया कि बीए, बीकॉम, इंजीनियरिंग समेत कई डिग्री-डिप्लोमा करवाने वाला संस्थान मात्र तीन कमरों में चल रहा है. इस संस्थान को बिना मान्यता से चलाया जा रहा था. संस्थान के बाहर लगे इंस्टीट्यूट के बोर्ड को भी सीबीआई की टीम ने उखाड़ दिया.
इसके अलावा टीम ने छात्रवृत्ति घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं. हैरानी की बात तो यह है कि यह नेटवर्क हिमाचल के अलावा साथ लगते राज्य पंजाब में भी फल फूल रहा है. छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई ने जिन छात्रों से पूछताछ की है, उन्होंने ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं कि जिला मुख्यालय समेत कई जिलों में इस शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. जिन छात्रों से पूछताछ की, उन्हें यह तक नहीं पता कि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली है. वे संबंधित कोर्स का सिलेबस तक नहीं जानते हैं.